वॉलीबाल व कबड्डी में अतलखा का दबदबा राष्ट्रीय युवा सप्ताह पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन सहरसा सदर नेहरू युवा केंद्र युवा कार्य व खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह को लेकर सोनवर्षा प्रखंड में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. 15 -16 जनवरी को विराटपुर खेल मैदान में आयोजित खेल में ग्रामीण प्रतिभाओं ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता में युवा क्लब अतलखा का दबदबा रहा. अतलखा की टीम ने चंडी युवा क्लब विराटपुर का शिकस्त दी और वॉलीबॉल का विजेता रहा. कबड्डी में भी अतलखा की टीम ने विश्वकर्मा युवा क्लब विराटपुर को हराकर कप पर कब्जा जमाया. बालक वर्ग के उंची कूद प्रतियोगिता में ब्रजेश कुमार प्रथम, सन्नी द्वितीय व सनोज तीसरे स्थान पर रहे. लंबी कूद में ब्रजेश प्रथम, सन्नी द्वितीय व आर्यमान तीसरे स्थान पर रहे. सौ मीटर की बालिका दौड़ में लक्ष्मी, सोनाली व छवि क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही. फुटबॉल में चंडी युवा क्लब ने भगवती युवा क्लब रखौता को 3-0 से शिकस्त दिया. एनवायके के लेखापाल उमाशंकर सिन्हा क ी अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि रंजीत प्रसाद सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, बमबम भगत, माधवनंद प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद यादव ने सीाी विजेता व उपविजेता को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. खेल के निर्णायक मंडल रत्नेश प्रसाद, नवलकिशोर यादव, वीर अभिमन्यू को भी मोमेंटो दकर सम्मानित किया गया. फोटो- खेल 17 – विजेता खिलाड़ी को किया गया पुरस्कृत
BREAKING NEWS
वॉलीबाल व कबड्डी में अतलखा का दबदबा
वॉलीबाल व कबड्डी में अतलखा का दबदबा राष्ट्रीय युवा सप्ताह पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन सहरसा सदर नेहरू युवा केंद्र युवा कार्य व खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह को लेकर सोनवर्षा प्रखंड में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. 15 -16 जनवरी को विराटपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement