24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतक्रिमण हटाने में 24 घंटे का समय रह गया शेष

अतिक्रमण हटाने में 24 घंटे का समय रह गया शेष अतिक्रमण हटाने का मुद्दा : रेल अधिकारी की हुई डीएम,एसपी से मुलाकातकल चलेगा बुलडोजर, सहरसा से पटना तक दौड़ लगा रहे व्यवसायी डीएम व एसपी ने अतिक्रमण हटाने की दी सहमति, दंडाधिकारी की हुई नियुक्तिसिमरी नगरआगामी 18 जनवरी को रेलवे द्वारा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर […]

अतिक्रमण हटाने में 24 घंटे का समय रह गया शेष अतिक्रमण हटाने का मुद्दा : रेल अधिकारी की हुई डीएम,एसपी से मुलाकातकल चलेगा बुलडोजर, सहरसा से पटना तक दौड़ लगा रहे व्यवसायी डीएम व एसपी ने अतिक्रमण हटाने की दी सहमति, दंडाधिकारी की हुई नियुक्तिसिमरी नगरआगामी 18 जनवरी को रेलवे द्वारा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर अवैध कब्जा कर अनधिकार रूप से व्यवसाय व आवास के रूप मे इस्तेमाल करने वालोें के घर और दुकान पर बुलडोजर चलाये जाने में मात्र चौबीस घंटे का समय रह गया है. जिस वजह से रेल की जमीन पर अतिक्रमण कर चुके लोगों की धुकधुकी बढती जा रही है. वही शनिवार को भी रेल से जुड़े अधिकारियों का दौरा सिमरी बख्तियारपुर मे जारी रहा. शनिवार को समस्तीपुर रेल मंडल के सहायक मंडल अभियंता तरुण कुमार दास, रेल इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद, आई डब्लू संदीप कुमार आदि ने सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन सहित रानीहाट के रेल से जुड़े जमीन की सघन जांच करते हुए नापी करवाई.डीएम- एसपी से मिले रेल अधिकारीपिछले कई दिनों से जारी माथापच्ची के बीच शनिवार को समस्तीपुर रेल मंडल के सहायक मंडल अभियंता तरुण कुमार दास ने सहरसा डीएम और एसपी दोनों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद तरुण कुमार दास ने मीडिया को बताया कि सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर रेल परिसर से हटाये जा रहे अतिक्रमण से संबंधित सकारात्मक बातचीत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से हुई है. दोनों पदाधिकारियों की ओर से सोमवार को होने जा रहे कार्य को लेकर हरी झंडी मिल गयी है. उन्होंने कहा कि सोमवार को होने वाली कार्यवाई को लेकर सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है और दंडाधिकारी भी नियुक्त हो गये हंै. वही आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद ने भी सोमवार को होने वाली कार्यवाई के लिए पूर्ण तैयारी होने का दावा किया.सांसद से मिला शिष्टमंडलशनिवार को मालगोदाम रोड स्थित दुकानों व घरो से जुड़े लोगों का शिष्टमंडल खगडि़या सांसद चौधरी महबूब अली कैशर से उनके पटना स्थित आवास पर मिला. शिष्टमंडल से जुड़े व्यापारियों ने सांसद से कहा कि हम सभी लगभग पचास वर्षों से रेलवे की जमीन पर घर-दुकान बना गुजर-बसर कर रहे हैं. एकाएक रेल प्रशासन द्वारा विकास के नाम पर हमलोगों को उजाड़ने की साजिश की जा रही है. इस पर सांसद ने डीआरएम सुधांशु शर्मा से बात की. सांसद ने कहा कि मैंने डीआरएम से बात की है, उनसे आग्रह किया है कि मानवता के नाते सभी अतिक्रमणकारीयों को रसीद काट उजड़ने से बचाये. ज्ञात हो कि यह अतिक्रमण का मुद्दा इस सप्ताह सोमवार को उस समय चर्चा मंे आया जब समस्तीपुर रेल मंडल के सहायक मंडल अभियंता तरुण कुमार दास के नेत्तृत्व मे रेलवे की टीम ने मालगोदाम से लेकर सरकारी पोखर तक स्थित दुकान व आवास पर नोटिस चिपका तीन दिनों के अंदर स्वेच्छा से खाली करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि रेलवे ने अतिक्रमण हटाने की तारीख 18 जनवरी तय की है. जिसके बाद सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद के निर्देश पर अंचल अधिकारी धर्मेन्द्र पंडित को दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. वही शुक्रवार को जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन के नेत्तृत्व में अतिक्रमणकारी व्यापारियों ने सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन चौक पर एक बैठक की और पैदल मार्च कर अनुमंडल पहुंच एसडीओ सुमन प्रसाद साह का घेराव करते हुए ज्ञापन सौपा. इधर अतिक्रमण का यह मामला कोर्ट पहुंच गया है. जानकारी मुताबिक जिप उपाध्यक्ष के पिता रामेश्वर प्रसाद रंजन ने माननीय उच्च न्यायालय पटना में एक रिट याचिका दायर कर दी है और सहरसा जिलाधिकारी, आरक्षी निरीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर, स्टेशन अधीक्षक सिमरी बख्तियारपुर, रेल थाना सहरसा को आवेदन दे कर यह मांग कि है कि जब तक माननीय उच्च न्यायालय का आदेश नहीं आ जाता तब तक खाली करने की कार्यवाई स्थगित की जाये.फोटो – रेल 10 – सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत रानीहाट के पास नक्शे को देख कर जमीन तलाशते रेल अधिकारीफोटो – रेल 11 – रेल के पिलर को लगाते मजदूरफोटो – रेल 12 – रानीहाट मे रेल की जमीन का सीमांकन करते रेल अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें