अतिक्रमण हटाने के अल्टीमेटम से गरमायी राजनीति रेलवे ने 18 जनवरी तक हटा लेने का दिया था निर्देशव्यवसायियों ने कहा, सौतेलापूर्ण रवैया है रेलवे का प्रतिनिधि, सिमरी नगर18 जनवरी को रेलवे द्वारा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर अवैध कब्जा कर अनाधिकार रूप से व्यवसाय व आवास के रूप मे इस्तेमाल करने वालो पर रेलवे द्वारा बुलडोजर चलाये जाने की खबर के सामने आते ही सिमरी बख्तियारपुर की राजनीति गर्म हो गई है. एक ओर जहाँ अतिक्रमणकारी जमीन छोड़ने को तैयार नही दिख रहे है. वहीं दूसरी ओर रेलवे 18 तारीख को अतिक्रमण हटाने के लिए पूरी तैयारी करती दिख रही है.स्टेशन चौक पर हुई बैठकशुक्रवार दोपहर जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन के नेत्तृत्व मे सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन चौक पर एक बैठक हुई. जिसमे एक स्वर में व्यापारियों ने रेलवे पर आक्रोश व्यक्त किया. व्यापारियों ने कहा कि रेलवे पूरी तरह से सौतेलापूर्ण व्यवहार कर रही है. व्यापारियों के मुताबिक रेलवे अतिक्रमण हटाने का कारन स्टेशन परिसर का सौंदयीकरण और चौड़ीकरण बता रही हैं. आश्चर्य की बात यह है कि इस चीज के लिए वह सभी को हटाने के बजाय बिना रसीद वाले को ही क्यों हटा रही है. व्यापारियों के मुताबिक वह भी पैसे दे रसीद कटाने के लिए तैयार हैं. रेलवे हमें हटाने क ी बजाय रसीद देने की व्यवस्था करे. वहीं जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि रेलवे का यह तरीका बिल्कुल सौतेलापूर्ण और अव्यवाहरिक है. इस कंपकपाती ठंड मे रेलवे बिना सोचे-समझे ऐसा कदम उठा रही है जो बिल्कुल सही नही है.एसडीओ का किया घेरावबैठक के बाद आक्रोशित महिला-पुरुषों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच एसडीओ सुमन प्रसाद साह का घेराव किया. मौके पर पहुंचे विवेक कुमार, अशोक जायसवाल, शंकर कुमार, रतन पोद्दार, अरुण कुमार बबलू, मनोज कुमार भगत, लखिया देवी, मीणा देवी, देवनन्दन भगत, नीरज ठाकुर, शंकर पासवान, रवि कुमार जायसवाल सहित अन्य लोगो ने कहा कि हम सभी घर सभी लगभग पचास वर्षों से रेलवे की जमीन पर दुकान कर अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं. एकाएक रेल प्रशासन द्वारा विकास के नाम पर हमलोगो को उजारने की साजिश की जा रही है. अतिक्रमणकारियों ने एसडीओ को पांच सूत्री मांगो का आवेदन भी दिया. जिसमे रेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को स्थगित करने, रसीद काटने, रेल प्रभावित लोगों को रेल की जमीन सुसज्जित तरीके से आवंटित कर कार्य आगे बढाने, प्रभावित व्यक्ति द्वारा माननीय उच्च न्यायलय मे दायर मामले का जब तक कोई आदेश नही आ जाता तब तक अतिक्रमण की कार्रवाई रोकने की मांग शामिल है. कोर्ट पहुंचा मामलाविधानसभा चुनाव से चर्चा मे आये अतिक्रमण प्रकरण की पहली कड़ी जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन के पिता आरपी रंजन के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के निकट स्थित डिपो का हटाने की रेलवे की मंशा पर पानी फिरता दिख रहा है. जानकारी मुताबिक जिप उपाध्यक्ष के पिता रामेश्वर प्रसाद रंजन ने माननीय उच्च न्यायालय पटना मे एक रिट याचिका दायर कर दी है और सहरसा जिलाधिकारी, आरक्षी निरीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर, स्टेशन अधीक्षक सिमरी बख्तियारपुर, रेल थाना सहरसा को आवेदन दे कर यह मांग कि है कि जब तक माननीय उच्च न्यायालय का आदेश नही आ जाता है, तब तक खाली करने की कार्यवाई स्थगित की जाये.फोटो- एसडीओ 19 व 20- बैठक करते व्यवसायी व एसडीओ से मिलता शिष्टमंडल
BREAKING NEWS
अतक्रिमण हटाने के अल्टीमेटम से गरमायी राजनीति
अतिक्रमण हटाने के अल्टीमेटम से गरमायी राजनीति रेलवे ने 18 जनवरी तक हटा लेने का दिया था निर्देशव्यवसायियों ने कहा, सौतेलापूर्ण रवैया है रेलवे का प्रतिनिधि, सिमरी नगर18 जनवरी को रेलवे द्वारा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर अवैध कब्जा कर अनाधिकार रूप से व्यवसाय व आवास के रूप मे इस्तेमाल करने वालो पर रेलवे द्वारा बुलडोजर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement