36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति आज, भगवान को चढ़ेगा तिल

मकर संक्रांति आज, भगवान को चढ़ेगा तिल साल का शुभ मुहुर्त्त भी होगा आज से शुरूमकर राशि में प्रवेश करेगा सूर्य, होगी सूर्य की उपासनासहरसा नगरआज मकर संक्रांति है. इसी के साथ हिंदुओं की धार्मिक आस्था का सभी त्योहार शुरू हो जायेगा. किसी विशेष कार्य के लिए शुभ मुहुर्त भी मकर संक्रांति के बाद से […]

मकर संक्रांति आज, भगवान को चढ़ेगा तिल साल का शुभ मुहुर्त्त भी होगा आज से शुरूमकर राशि में प्रवेश करेगा सूर्य, होगी सूर्य की उपासनासहरसा नगरआज मकर संक्रांति है. इसी के साथ हिंदुओं की धार्मिक आस्था का सभी त्योहार शुरू हो जायेगा. किसी विशेष कार्य के लिए शुभ मुहुर्त भी मकर संक्रांति के बाद से ही देखा जाने लगेगा. इन सबों के अलावे संक्रांति के बाद से ही छोटा दिन तिल-तिल कर बढ़ता जायेगा. ठंड का प्रभाव भी घटता जायेगा. कई सार्थक महत्वों को समेटने वाले इस त्योहार को लेकर हिंदू धर्मावलंबियों में खासा उत्साह है. घरों में दही-चूड़ा, शक्कर, तिलकुट व लाई बनायी गयी है. लिहाजा बाजारों में इन सभी सामग्रियों की बिक्री चरम पर रही. दही जमाने के लिए दूध की मांग सामान्य दिनों की अपेक्षा कई गुणा बढ़ गई. पैकेट बंद दूध ने लोगों की आवश्यकता को पूरा किया. घरों में होगी खास पूजामकर संक्रांति पर हिंदुओं के घर में गृह देवताओं की विशेष पूजा-अर्चना होगी. उन्हें चावल, तिल, केले व शक्कर का भोग लगाया जायेगा. उसी को प्रसाद के रूप में घर के सदस्यों को बांटे जाने की परंपरा है. प्रसाद देने के साथ घर के बड़े-बूढ़े बच्चों से अपना धर्म निभाने का वचन लेते हैं. बच्चे व छोटे वचन स्वीकार कर उस प्रसाद को ग्रहण करते हैं व बड़ों को प्रणाम कर उनसे आशीर्वाद लेते हैं. ऐसा माना जाता है कि साल का शुभ दिन संक्रांति से ही शुरू होता है. अच्छे कार्यों की शुरुआत के लिए इस दिन तक का इंतजार किया जाता है. दही-चूड़ा, शक्कर व केलामकर संक्रांति पर घर-घर दही-चूरा और शक्कर खाने का प्रचलन है. लिहाजा लोगों ने अपने पसंद के चूड़े की खरीदारी कर ली है. दूध खरीद भी घर में ही जमा लिया गया है. मिठास व गरमी के लिए चीनी की जगह शक्कर का प्रयोग होता है. इस व्यंजन को और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए तिलकुट को भी शामिल कर लिया जाता है. मकर संक्रांति के खास व्यंजन में चूड़ा, मूरही एवं उजले व काले तिल के लाई का विशेष स्थान होता है. सात दालों से बनेगी खिचड़ीसामान्य दिनों में घर में बनने वाली खिचड़ी में एक से दो तरह के दाल डाले जाते हैं, लेकिन मकर संक्रांति पर बनने वाली खिचड़ी में चना, अरहर, मसूर, मूंग, उड़द, मटर, एवं कुरथी सात तरह के दाल डाल कर उसे विशेष स्वादिष्ट बनाया जाता है. गुरुवार को दाल की दुकान पर भी सुबह से शाम तक ग्राहकों की भीड़ बनी रही. फोटो – बाजार 16 – बाजार में तिलकुट की खरीदारी करते लोग———–दिन भर लगा रहा जाममकर संक्रांति को लेकर बनी रही चहल पहलसहरसा नगर बुधवार को खिली धूप के मुकाबले गुरुवार की सर्द सुबह और दिन भर चलने वाली ठंडी हवा ने लोगों को परेशान कर दिया. बावजूद बाजार में काफी चहल पहल थी. शुक्रवार को मकर संक्रांति होने के कारण शहर के अलावा गांव देहातों से भी लोग खरीदारी करने आये थे. शंकर चौक से सब्जी मार्केट, बंगाली बाजार और दहलान चौक से महावीर चौक तक निकलने के लिए लोगों को काफी इंतजार करना पड़ रहा था. चूरा, मूढ़ी, तिलकुट, शक्कर, सब्जियां आदि खरीदने के लिए लोगों का लगातार आना जाना लगा हुआ था. बीच-बीच में गिरता रेलवे का ढ़ाला और चार पहिया को यत्र तत्र खड़ी कर देने का खामियाजा आम आदमी भुगत रहे थे. ट्रैफिक जवान के यातायात को नियंत्रित करने के बावजूद लोगों को देर तक जाम में फंसे रहना पड़ा.फोटो – बाजार 17- शंकर चौक से दहलान चौक तक बाजार में लगा जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें