सिमराही (सुपौल). राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने पांच दुकानों का ताला तोड़ कर नगदी सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. सूचना मिलने पर राघोपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिमराही बाजार के एनएच-106 रोड पर स्थित थाना परिसर से महज 500 मीटर की दूरी पर रविवार की रात चोरों ने विभिन्न दुकानों का ताला व शटर को तोड़ कर सामान सहित नकद राशि की चोरी कर ली. श्याम चांद किराना दुकान से सबसे अधिक मूल्य के सामान की चोरी हुई. पीड़ित किराना दुकान मालिक श्याम चांद ने बताया कि दुकानदारी कर करीब 50,000 रुपये नगद दुकान में ही रख दिया था. वहीं राहुल चांद के मुताबिक चोर ने 1100 रुपये नगद व दस हजार रुपये का सामान उनकी किराना दुकान से चोरी हुई है. नूतन इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर त्रिभुवन कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से 22,000 रुपये नगद की चोरी हुई. वहीं किसान बीज भंडार सिमराही दुकान का ताला तोड़ कर 12,000 रुपये नगद चोरों ने चुरा लिया. मनोज ट्रैक्टर गैरेज के प्रोपराइटर मनोज कुमार ने बताया कि उनकी गैरेज से नयी बैटरी चोरी हो गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि शीघ्र ही गिरोह का उदभेदन कर लिया जायेगा.
पांच दुकानों से हजारों की चोरी
सिमराही (सुपौल). राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने पांच दुकानों का ताला तोड़ कर नगदी सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. सूचना मिलने पर राघोपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिमराही बाजार के एनएच-106 रोड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement