चाचा ने भतीजे को मार डाला सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा की घटना प्रतिनिधि, सहरसा सिटी सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा में चाचा ने भतीजा को रॉड व लाठी से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. मृत 40 वर्षीय छोटेलाल राम की पत्नी बेचनी देवी ने बताया कि शनिवार की रात मेरे पति खाना खाकर दरवाजे की ओर गये. दरवाजा पर पूर्व से मनोज, विनोद, कुंदन, लखिंद्र खड़े थे. दरवाजा पर खड़ा रहने का कारण पूछने पर सभी गाली-गलौज करने लगे. मेरे पति ने उन लोगों को दरवाजे से जाने को कहा. इतना सुनते ही सभी आग-बबूला होकर कहा कि हम लोग यहीं रहेंगे. लेकिन तुमको नहीं रहने देंगे कहकर मारपीट करना शुरू कर दी. खंती व लाठी के प्रहार से वे दरवाजे पर गिर गये. आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक तुलसी राम, पुअनि रसाल भूषण, कमलेश सिंह सहित पुलिस बल सदर अस्पताल पहुंच परिजनों से घटना की जानकारी लेकर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुर्पुद कर दिया. चारों बेटी के केय देखतै हो मृतक को सात वर्षीया मनीषा, छह वर्षीया अनिषा, तीन वर्षीया गणिता व डेढ़ वर्षीया आशा नामक पुत्री है. घटना के बाद मृतक की पत्नी बेचनी देवी व माता दुर्गी देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पत्नी हर आने जाने वालों की तरफ नि:सहाय होकर बस एक ही सवाल पूछती थी कि अब इन चारों बेटियों का क्या होगा. कौन इसे देखेगा. इतना कहते ही वह बदहवास हो जाती थी. वहीं बूढ़ी मां के आंखों के आंसू सूख चुके थे. वह भगवान को कोस रही थी. यह दिन देखने से पहले मुझे क्यों नहीं उठा लिया. दो जवान बेटा की मौत मां के सामने हो तो उस पर क्या बीतती होगी. सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. मालूम हो कि छोटेलाल चार भाई है. कुछ दिन पूर्व बड़े भाई की मौत हो गयी थी. वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. कमाऊ पुत्र की मौत के बाद परिवार पर आफत आ गयी है. कोई नहीं आया बचानेपरिजनों ने बताया कि हमलोग सरकारी जमीन पर बसे हुए हैं. आरोपी, जो रिश्ते में चाचा हैं घर के पीछे जमीन खरीदी है. जमीन खरीदने के बाद वे लोग हमलोगों को देखना नहीं चाहते थे. मृतक की मां ने कहा कि घटना के समय सभी आरोपी शराब की नशे में थे. हमलोगों के सामने उसको मार रहे थे. गांव के लोगों से चिल्ला-चिल्ला कर मदद की गुहार लगा रहा था. लेकिन कोई आगे नहीं आया. सबके सब मूकदर्शक बने रहे. पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. …….सदर थानाध्यक्ष को मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सुबोध विश्वास, सदर एसडीपीओ, सहरसा फोटो-मौत 4 व 5- सदर अस्पताल में विलाप करती छोटेलाल की पत्नी व लाश के पास कोरम पूरा करते एसडीपीओ व थानाध्यक्ष
BREAKING NEWS
चाचा ने भतीजे को मार डाला
चाचा ने भतीजे को मार डाला सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा की घटना प्रतिनिधि, सहरसा सिटी सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा में चाचा ने भतीजा को रॉड व लाठी से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. मृत 40 वर्षीय छोटेलाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement