36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती कांड के आरोपी पूर्व प्रमुख ने किया सरेंडर

सिमरी नगर : डकैती व फायरिंग कांड मे दो आरोपी ब्रह्मदेव यादव,रामकलेश साह को सलखुआ अंतर्गत गोरदह घाट से और बौआ यादव को बटराहा से गिरफ्तार करने के उपरांत पप्पू यादव और विकास यादव के घर पर प्रशासन ने इस्तहार दे जल्द हाजिर होने नही तो कुर्की जब्ती की करने की बात कही गयी थी़ […]

सिमरी नगर : डकैती व फायरिंग कांड मे दो आरोपी ब्रह्मदेव यादव,रामकलेश साह को सलखुआ अंतर्गत गोरदह घाट से और बौआ यादव को बटराहा से गिरफ्तार करने के उपरांत पप्पू यादव और विकास यादव के घर पर प्रशासन ने इस्तहार दे जल्द हाजिर होने नही तो कुर्की जब्ती की करने की बात कही गयी थी़ जिसके बाद दोनो आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

क्या है मामला: 19 दिसंबर की रात अनुमंडल अंतर्गत हटियागाछी के किराना व्यापारी अनिल कुमार भगत के दुकान और घर पर कुछ लोगों ने उत्पात मचाया और फायरिंग की़ घटना के बाद फायरिंग में घायल अनिल कुमार भगत के भाई मिंटू कुमार ने थाना में दर्ज एफआइआर में सात नामजद आरोपी सहित 25 अज्ञात लोगों को घटना का जिम्मेदार बताते हुए एफआइआर करवाया गया था़ प्रशासन द्वारा खगड़िया आदि सभी जगहों पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी.
अॉपरेशन के अंतर्गत बौआ यादव, ब्रह्मदेव यादव, रामकलेश साह को गिरफ्तार किया गया और आखिरकार इसी दबाव की वजह से गुरुवार को पप्पू यादव व विकास यादव ने आत्मसमपर्ण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें