सिमरी नगर : अनुमंडल अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच 107 पर बोलेरो-ऑटो में हुई टक्कर के कारण दो महिला व दो बच्चे सहित आधे दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये़. सभी का इलाज सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
मंगलवार सुबह हुआ हादसा: मंगलवार सुबह सिमरी बख्तियारपुर से सोनवर्षा जा रही ऑटोे भटौनी पुल के समीप बोलेरो से टकरा जाने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे ऑटो पर सवार अक्षय कुमार (10 वर्षीय), शिक्षिका बबीता कुमारी (35 वर्षीय),अमन कुमार (7 वर्षीय), शिक्षिका गोदावरी कुमारी (24 वर्षीय), विकास कुमार (23 वर्षीय),भूपेन्द्र यादव (50 वर्षीय),रतन कुमार (25 वर्षीय) घायल हो गये.
जिन्हें सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार हुआ़ हालांकि गोदावरी कुमारीव रतन कुमार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया़ घटना की सूचना मिलते ही लोजपा नेता चांद मंजर इमाम ने अस्पताल पहुंच घायलों से मुलाकात की और उन्हें हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया़ थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
ऑटो दुर्घटना में भाई-बहन जख्मी
सोनवर्षा राज. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-107 पर दिव्य दृष्टि केंद्र के समीप सोमवार की देर शाम अनियंत्रित ऑटो ने एक ही परिवार के दो लोगों को ठोकर मार दी. जख्मी भाई-बहन का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है.
घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार सोहा पंचायत के दरगाही टोला निवासी अनमोल राम का 12 वर्षीय पुत्र तपलेश कुमार व 10 वर्षीय पुत्री लता कुमारी बाजार से सोमवार की शाम घर जा रही थी कि दिव्य दृष्टि आई सेंटर के सामने तेजगति से आ रही ऑटो ने ठोकर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गये.
घायल बच्चों को अगल-बगल के लोगों ने आनन-फानन में सोनवर्षा के निजी चिकित्सक के यहां भरती कराया, जिसकी स्थिति गंभीर देख उसे सहरसा रेफर कर दिया गया. ठोकर मारने वाली ऑटो बिना नंबर की थी. ऑटो ग्रामीणों के कब्जे में है. सोनवर्षा थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह ने बताया कि घायल बच्चों के परिजन द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है.