28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियों के हाथों बेच रहे धान

पतरघट : प्रखंड स्तर पर सरकारी स्तर से धान की खरीद नहीं होने के कारण क्षेत्र के किसान धान को औने-पौने भाव पर व्यापारियों को बेचने को विवश हैं. किसानों धान को ऊंची कीमत पाने की आस में रखे हुए थे, लेकिन सरकार द्वारा दिये निर्देश की प्रशासन द्वारा कोई तबज्जो नहीं देकर अब तक […]

पतरघट : प्रखंड स्तर पर सरकारी स्तर से धान की खरीद नहीं होने के कारण क्षेत्र के किसान धान को औने-पौने भाव पर व्यापारियों को बेचने को विवश हैं. किसानों धान को ऊंची कीमत पाने की आस में रखे हुए थे, लेकिन सरकार द्वारा दिये निर्देश की प्रशासन द्वारा कोई तबज्जो नहीं देकर अब तक धान खरीद नहीं किये जाने के कारण किसानों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है.

किसानों के धान की सरकारी खरीद नहीं होने पर समर्थन मूल्य सही हकदार किसानों को लाभ नहीं मिल पाता है. किसान मजबूरीवश धान व्यापारियों को आठ सौ से नौ सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेचने को लाचार है.

हतोत्साहित हो रहे हैं किसान
अगर पूर्व में खरीद की गयी धान क्रय की ईमानदारी से प्रशासन द्वारा जांच की जाय तो मात्र 25 प्रतिशत ही ऐसे किसान हैं जो इसका लाभ प्राप्त कर पाये हैं. किसान धीरेंद्र प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार यादव, मुनचुन, संजय सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों की उपेक्षा की वजह से अब खेती करने का मन नहीं कर रहा है. एक तो नकली खाद-बीज और ऊपर से प्रकृति की मार.
इसके अलावा प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा की जा रही अनदेखी से किसानों का मन अब खेती से उचटता जा रहा है. इस बाबत बीएसओ नीरज कुमार ने बताया कि जल्द ही धान खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. जिसके लिए सभी औपचारिकता पूरी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें