सहरसा मुख्यालय : नये साल 2016 का स्वागत है. साथ ही यह भी कामना है कि यह साल भी जिले के सभी लेगों के लिए मंगलकारी, सुखकारी व नूतन संदेशों से भरा हो. नया साल आता है और हमारे बीते वर्ष की उपलब्धि, कमी, गलती व नाकामियों का लेखा-जोखा सामने रख देता है. नये वर्ष का मौका हमें उन उपलब्धियों से प्रेरणा लेने की सीख देता है
तो गलतियों को फिर नहीं दुहराने की बात भी बताता है. बीते वर्ष की कमियों को दूर कर जीवन को सुखमय बनाने का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है. संभवत: इन्हीं कारणों से बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में नये साल का उत्साह भरा होता है. वे हरसंभव प्रयास से नये साल के पहले दिन को यादगार बनाना चाहते हैं.