अगलगी में 15 घर जले, लाखों की क्षति अंचलाधिकारी ने आपदा राशि सहित खाद्यान्न का किया बंटवारा अगलगी में पशुधन की क्षति प्रतिनिधि, महिषी (सहरसा)क्षेत्र के भेलाही पंचायत के भेलाही गांव में सोमवार की मध्य रात्रि अज्ञात कारणों से लगी आग में 15 गृहस्वामियों का आवास जल गया. स्थानीय ग्रामीण मो मुस्तकीन, शमशाद आलम, मो अली, गुलाम सरवर, मो सईद, मो मसीद, मो रईस, मो हसीब, मसोमात गुलेशा खातून, ओजैर आलम, नसीमा खातून, ओवेश आलम, किताब अली, जमील अख्तर व मो आदम के घरों में आगजनी से नगद राशि, जेवरात, वस्त्र, बरतन सहित अन्य आवश्यक सामान के जलने से लाखों की क्षति होने का अनुमान है. आगजनी में तीन बकरियां व दो गाय का बच्चा जल गया. कई बकरियां व अन्य मवेशी बुरी तरह से झुलस गये. ग्रामीणों द्वारा अग्निशमन दस्ता को मोबाइल से सूचना दिये जाने पर दमकल गांव पहुंचा. लेकिन संकीर्ण रास्ता होने के कारण घटना-स्थल तक नहीं पहुंच पाया. आगजनी की सूचना पर अंचलाधिकारी रमण कुमार वर्मा, जलई थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ितों को सांत्वना देते हुए सरकार द्वारा आपदा राशि व खाद्यान्न तत्काल मुहैया कराने की बात कही. इससे पूर्व मो अली का भी आगजनी में घर जल गया था. मुआवजा नहीं मिला था. सीओ श्री वर्मा ने प्रति परिवार तीन हजार नगद अनुदान, दो हजार वस्त्र अनुदान, 1800 रुपये बरतन अनुदान कुल 6800 रुपये नगद राशि का वितरण किया. साथ ही चूड़ा, गुड़, दियासलाई का भी वितरण किया. आपदा राशि वितरण काल में अंचल निरीक्षक श्याम प्रसाद सिंह, राजस्व कर्मचारी जनार्दन सिंह, पूर्व मुखिया फिरोज आलम, समाजसेवी अतहर अली, एनामुल हक, मो अमरूल, जैनुदीन, शौकत अली, मो अब्दुसमद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. स्थानीय ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से प्लास्टिक व कंबल मुहैया कराने की मांग की है. फोटो-आग 7- अगलगी में जला आशियाना फोटो- आग 8- पीड़ितों के बीच राहत वितरण करते सीओ
BREAKING NEWS
अगलगी में 15 घर जले, लाखों की क्षति
अगलगी में 15 घर जले, लाखों की क्षति अंचलाधिकारी ने आपदा राशि सहित खाद्यान्न का किया बंटवारा अगलगी में पशुधन की क्षति प्रतिनिधि, महिषी (सहरसा)क्षेत्र के भेलाही पंचायत के भेलाही गांव में सोमवार की मध्य रात्रि अज्ञात कारणों से लगी आग में 15 गृहस्वामियों का आवास जल गया. स्थानीय ग्रामीण मो मुस्तकीन, शमशाद आलम, मो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement