36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारास्थान व सूर्य मंदिर के दर्शन से करेंगे साल की शुरुआत

सहरसा : मुख्यालय नववर्ष 2016 के प्रवेश को तीन दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में लोगों ने अपने-अपने तरीके से न्यू इयर सेलिब्रेशन की तैयारी शुरू कर दी है. सब कोई साल की शुरुआत आध्यात्मिक व धार्मिक रूप से करना चाह रहे हैं. बच्चे दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने की मस्ती करने की सोच […]

सहरसा : मुख्यालय नववर्ष 2016 के प्रवेश को तीन दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में लोगों ने अपने-अपने तरीके से न्यू इयर सेलिब्रेशन की तैयारी शुरू कर दी है. सब कोई साल की शुरुआत आध्यात्मिक व धार्मिक रूप से करना चाह रहे हैं. बच्चे दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने की मस्ती करने की सोच रहे हैं तो युवा वर्ग भी कुछ अलग कर नये साल को यादगार बनाना चाह रहे हैं, लेकिन अधिकतर लोग ईश्वर के दर्शन व उनकी आराधना से साल की शुभ शुरुआत करना चाहते हैं.

मां तारा के दर्शन से होगी शुरुआतजिले के सर्वप्रमुख तीर्थ स्थल में शुमार महिषी के तारास्थान में इस बार भी सर्वाधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है. शुक्रवार को अहले सुबह पांच बजे से लोगों का मंदिर पहुंचना शुरू हो जायेगा. मंदिर के दर्जनों पंडित सहित प्रशासन व ग्रामीण भीड़ से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

महिषी जाने वाले लोग वापसी में कंदाहा स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर भी जायेंगे. प्रत्येक वर्ष नये साल के मौके पर यहां भी भीड़ जुटती है. –कात्यायनी व सिंहेश्वर स्थान में जुटेगी भीड़जिले के सैकड़ों लोग खगड़िया जिले के धमारा घाट स्टेशन के पास स्थित कात्यायनी स्थान भी दर्शन व पूजन के लिए जायेंगे. सिद्ध शक्तिपीठ जाने के लिए लोग सुबह के पैसेंजर ट्रेन की सवारी करेंगे. वहीं मधेपुरा जिले के प्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान में भी पूजा करने जाने वालों की संख्या हजारों में होगी.

नवहट्टा के प्रसिद्ध देवनवन मंदिर में भी हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इसके अलावा बनगांव के देवना महादेव, बाबाजी कुटी, महिषी के नकुचेश्वर स्थान, संत कारू खिरहरि स्थान में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी. –कोसी बराज व महासेतु पर पिकनिकपिकनिक स्पॉट के रूप में दशकों से चर्चित नेपाल का कोसी बराज इस बार भी जिले के लोगों से गुलजार होने की संभावना बन रही है. परिवार के साथ घुमने के ख्याल से वहां जाने वालों की संख्या भी सैकड़ों में होगी.

बराज के रास्ते में राघोपुर के पास गणपतगंज स्थित विष्णु मंदिर की अद्भुत कलाकृति देखना भी उनकी लिस्ट में शामिल होगी. इसके अलावा महिषी का बलुआहा पुल भी पिकनिक स्पॉट के रूप में शामिल रहेगी. यहां भी पुल के नीचे खेतों में लोगों का समूह दूर से ही दिखेगा. –रक्तकाली मेले में उमड़ेगी भीड़पहली जनवरी को रक्तकाली चौंसठ योगिनी धाम मेले में अपार भीड़ पहुंचेगी,

जहां लोग मंदिर परिसर में एक साथ रक्तकाली, चौंसठ योगिनी, सरस्वती, लक्ष्मी, दुर्गा, स्फटिक शिवलिंग व नवग्रह की आराधना के साथ दो महान संत लक्ष्मीनाथ गोसाईं व कारू खिरहरि की आराधना करेंगे. साथ ही वहां लगे मेले में तरह-तरह के झूले व चाट-चाउमिन का लुत्फ उठायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें