सिमरी नगर : सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी पन्द्रह वार्डों के लिए नया साल एक बड़ी सौगात ले कर आ रहा है़ जानकारी मुताबिक आने वाले नये वर्ष 2016 मे सिमरी बख्तियारपुर के लोगो को सप्लाई वाटर की सुविधा मिलने जा रही है़ आठ करोड़ 18 लाख की आवंटित राशि से नालंदा इंजीकम लिमिटेड ने इसी साल जनवरी मे वाटर सप्लाई सम्बन्धित कार्य के तहत हटियागाछी मे जलमीनार और पम्पगृह एवं रानीहाट मे उच्च प्रवाही नलकूप के साथ पम्प गृह का काम भी शुरू कर दिया था.
जो जून 2016 तक की समयसीमा मे पूर्ण हो जाने की उम्मीद है़ बताया जा रहा है की बिहार राज्य जल पर्षद पटना के निगरानी मे जारी सप्लाई वाटर के काम मे नगर पंचायत द्वारा तीन पीरियड मे पैसा दिया जा रहा है जिसकी पहली किश्त 3 करोड़ 68 लाख दी जा चुकी है जबकि लगभग 2 करोड़ 30 लाख अगले कुछ दिनों मे बीआरजेपी को दे दिया जायेगा़