सोनवर्षा राज : बसनही थाना क्षेत्र के महुआ उत्तरबाड़ी पंचायत स्थित वार्ड नंबर-आठ में बीते शनिवार की रात अज्ञात कारणों से आग लगने से एक घर, एक ट्रैक्टर समेत लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की रात महुआ बाजार निवासी किशन साह के घर में आग लग गयी.
आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरा घर जल गया. साथ ही घर के बगल में लगी एक ट्रैक्टर भी खाक में तब्दील हो गया. आग लगने की वजह ट्रैक्टर की शॉट-सर्किट बतायी जा रही है. मालूम हो कि किशन साह बसनही थाना के ठीक सामने किराये के जमीन पर घर बनाकर सपरिवार रहता था. घटना के वक्त किशन साह चंडीगढ़ में था.
जहां मजदूरी कर अपने बाल-बच्चों का भरण पोषण करता था. आग से खाक में तब्दील घर के बाद पीड़ित किशन साह की पत्नी बबीता देवी तथा एक पुत्र और एक पुत्री के समक्ष रात काटने की गंभीर संमस्या उत्पन्न हो गयी है.
पीड़ित परिवार द्वारा स्थानीय थाना को दिये गये आवेदन के अनुसार घर, कपड़े, अनाज, बरतन, लगभग 12 हजार नगद राशि, आवश्यक कागजात समेत तीन-तीन बकरियां आग की भेंट चढ़ गयी. घटना के बाबत सोनवर्षा के अंचलाधिकारी रामअवतार यादव ने बताया कि पीडि़त परिवार को प्रशासन प्रदत्त राहत देने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.