राघोपुर(सुपौल): एनएच-57 पर रविवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सिमराही रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, भपटियाही थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत वार्ड आठ नारायणपुर निवासी पवन कुमार मुखिया (25 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल (बीआर 50बी/6485) से सिमराही से गांव लौट रहे थे. उनकी बाइक पर पीछे ङिाला डुमरी पंचायत के माकेर गढ़िया वार्ड 15 निवासी सहदेव मुखिया का 14 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार मुखिया बैठा था. लोगों ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल सवार एनएच-57 पर अपनी लेन में घर की ओर जा रहे थे, तभी धर्मपट्टी गांव के समीप उसी लेन पर विपरीत दिशा से आ रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें पवन की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों ने घायल रंजीत को इलाज के लिए सिमराही रेफरल अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सक डॉ रमेश कुमार मेहता ने बताया कि घायल के सिर में चोट लगी है व पैर की हड्डी टूट गयी है. ट्रैक्टर धर्मपट्टी निवासी राजेश्वर साह की बतायी जा रही है. ट्रैक्टर का चालक फरार बताया जाता है. मामले में राघोपुर पुलिस ने कांड दर्ज कर ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.