क्रिसमस: जिंगल बेल की धुन पर थिरकते रहे लोग क्रिसमस त्योहार को लेकर सभी गिरजाघरों में रहा उत्सवी माहौलप्रभु यीशु के जन्मदिन पर चर्चों में हुई प्रार्थना सभा प्रतिनिधि, सहरसा सदर प्रभु ईसा मसीह के जन्मोत्सव को लेकर शुक्रवार को गिरजाघरों में उत्सवी माहौल देखा गया. पूरब बाजार स्थित चर्च में सुबह से ही प्रभु यीशु के प्रति आस्था रखने वाले लोगों की भीड़ प्रार्थना सभा व पूजा अर्चना के लिए जुटनी शुरू हो गयी. फादर बंकेश राय ने प्रभु यीशु के वास्तविक जीवन की चर्चा करते हुए मानव के प्रति यीशु मसीह के प्रेम की चर्चा की. प्रभु यीशु के वचनों की व्याख्यान करते उन्होंने हर मानव को मानव के प्रति प्रेम व स्नेह की आदर भाव रखने की प्रेरणा दिया. उन्होंने कहा कि माता मरियम ने एक ऐसे संतान के रूप में प्रभु यीशु को जन्म दिया जो हमेशा मानव के प्रति आदर व प्रेम भाव का सोच रखते हुए प्रभु यीशु के रूप में आज विश्व के कोने-कोने में पूजे जाते हैं. समाज में बढ़ रही कुरीति व आपसी सद्भाव की बढ़ रही दूरियों को खत्म करने के लिए प्रभु यीशु के वचनों को दुहराते हुए हर मानव के प्रति प्रेम व आदर का माहौल बनाये रखने के लिए मौजूद लोगों को जागृत किया. खुश हो कि प्रभु यीशु आया हैप्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस को उत्साह पूर्वक आयोजन के दौरान पूरब बाजार स्थित चर्च में प्रभु यीशु के कई खूबसूरत गीतों की प्रस्तुति की गयी. स्टेला, कुजूर, अमन, निखिल द्वारा प्रभु यीशु पर केंद्रित कई खूबसूरत गीतों की प्रस्तुति की गयी. जिसे मौजूद लोगों ने भी अपने अंतरमुख से प्रभु यीशु के प्रति आस्था के साथ उन गीतों को गुनगुनाया. स्टेला द्वारा खुश हो कि प्रभु यीशु आया है, गीतों की प्रस्तुति से चर्च के अंदर मानो प्रभु यीशु के खुद प्रकट होने की माहौल में सभी प्रभु यीशु के अनुयायी यीशु मसीह के गीतों में तल्लीन हो उठे. संगीत पक्ष में गिटार पर रिषु, वाश पर रॉबीन, एक्को वेक्टी पर रोहन, ऑक्टोपैड पर आयुष की संगीत की धुन पर प्रभु यीशु के गीत माहौल को काफी खुशनुमा बनाने में सफल रहे. संगीत व प्रार्थना सभा के बाद प्रभु यीशु के प्रति आस्था को लेकर अन्य धर्मों के लोग भी चर्च पहुंच कैंडिल जलाकर अपनी मन्नतें मांगी. खासकर युवा, युवतियां प्रभु यीशु के प्रति चाहत को लेकर सैकड़ों की संख्या में चर्च पहुंच कैंडिल जलाकर मन्नतें मांगी. वहीं दूसरी ओर वार्ड नंबर-15 स्थित कैथोलिक चर्च में भी प्रात: आठ बजे फादर देव आनंद के नेतृत्व में प्रभु यीशु के सैकड़ों अनुयायियों ने प्रार्थना सभा व पूजा अर्चना में भाग लेकर क्रिसमस त्योहार को लेकर एक -दूसरे को बधाईयां दी. फोटो-क्रिसमस 21- चर्च में दिन भर रहा उत्सवी माहौलफोटो-क्रिसमस 22- एसेंबली में बाइबल का संदेश पढ़ते फादर वंकेश रॉयफोटो-क्रिसमस 23- एसेंबली में मौजूद इसाई धर्मावलंबीफोटो-क्रिसमस 24- क्रिसमस गीत गाती युवतीफोटो-क्रिसमस 25- कैंडिल जलाती युवती व युवक
BREAKING NEWS
क्रिसमस: जिंगल बेल की धुन पर थिरकते रहे लोग
क्रिसमस: जिंगल बेल की धुन पर थिरकते रहे लोग क्रिसमस त्योहार को लेकर सभी गिरजाघरों में रहा उत्सवी माहौलप्रभु यीशु के जन्मदिन पर चर्चों में हुई प्रार्थना सभा प्रतिनिधि, सहरसा सदर प्रभु ईसा मसीह के जन्मोत्सव को लेकर शुक्रवार को गिरजाघरों में उत्सवी माहौल देखा गया. पूरब बाजार स्थित चर्च में सुबह से ही प्रभु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement