24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लॉक प्लानिंग टीम का चार दिवसीय प्रशक्षिण पूरा

ब्लॉक प्लानिंग टीम का चार दिवसीय प्रशिक्षण पूरा महिषी. मुख्यालय स्थित सभागार भवन में पंचायत रोजगार सेवकों, पीटीए, कृषि सलाहकारों, समन्वयकों, इंदिरा आवास सहायकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, विकासमित्रों सहित ब्लॉक प्लानिंग टीम के सहभागी कर्मियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त हुआ. मनरेगा व जीविका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित व संचालित प्रशिक्षण सत्र में प्रतिनियुक्त प्रशिक्षकों […]

ब्लॉक प्लानिंग टीम का चार दिवसीय प्रशिक्षण पूरा महिषी. मुख्यालय स्थित सभागार भवन में पंचायत रोजगार सेवकों, पीटीए, कृषि सलाहकारों, समन्वयकों, इंदिरा आवास सहायकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, विकासमित्रों सहित ब्लॉक प्लानिंग टीम के सहभागी कर्मियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त हुआ. मनरेगा व जीविका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित व संचालित प्रशिक्षण सत्र में प्रतिनियुक्त प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण में उपस्थित व मौजूद कर्मियों को पंचायतों में वार्डवार घर-घर जाकर पंचायतवासियों के आर्थिक व सामाजिक स्थिति का जायजा लेकर व स्थानीय मूलभूत जनसमस्याओं को चिह्नित कर योजनाओं को सूचीबद्ध किये जाने की दिशा में पहल का निर्देश दिया. प्रशिक्षण सत्र के समापन समारोह को संबोधित करते पीओ वीके मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने व ससमय कार्य निष्पादन नहीं किये जाने पर संबंधित कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित है. इस मौके पर जेई विनय कुमार, अब्दुल गनी, जीविका के राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ——–शिक्षक ने लूट की आशंका पर दिया सनहानवहट्टा. प्रखंड के डरहार ओपी क्षेत्र में तटबंध के अंदर खर लूट की आशंका में आधे दर्जन लोगों पर सनहा दर्ज कराया है. हाटी पंचायत के एराजी कठुआर निवासी दिनेश यादव ने डरहार ओपी में दिये आवेदन में कहा है कि मैं शिक्षक पद पर सुपौल में कार्यरत हूं. गांव मैं कभी-कभी आता हूं. मेरे केवाला से प्राप्त जमीन जिस जमीन पर खर लगा हुआ है. मुरली निवासी विधन यादव, जागेश्वर यादव, जगदीश यादव सहित आधे दर्जन लोगों पर लूटने की आशंका को ले सनहा दर्ज कराया है. 2015 में भी इन लोगों के द्वारा खर एवं धान की फसल की लूटपाट की गयी थी. इन लोगों ने धमकी दी है कि हर वर्ष रंगदारी नहीं दोगे, तो लूटपाट जारी रहेगी. ————आगजनी में तीन घर जले महिषी. क्षेत्र के महिषी दक्षिणी पंचायत के नरैया टोला भागवतपुर में अज्ञात कारणों से लगी देर रात अगलगी में तीन गृहस्वामियों का घर व घर में रखा सामान जल गया. गृहस्वामी हरिश्चंद्र पासवान, सत्यम कुमार दीपक व जितेन्द्र पासवान के घर में लगी आग से साइकिल, मोटर साइकिल, खाद्यान्न, वस्त्र व आभूषण सहित सभी सामान स्वाहा हो गया. पीडि़तों ने अंचल प्रशासन से राहत दिये जाने की मांग की है. ——-बच्चे की मौत, ठंड लगने की आशंका सहरसा शहर. कोसी चौक वार्ड नंबर 11 निवासी मदन प्रसाद सिंह के पांच वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि पांच वर्षीय सौरभ को मंगलवार की संध्या पेट दर्द व शरीर में ऐंठन होने लगी. उसे तत्काल अस्पताल ले जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने ठंड से मौत की आशंका जतायी है. ———–निधन पर शोक सहरसा शहर. जिले के वरिष्ठ नागरिक व रामायण गोष्ठी के सदस्यगणों ने स्व सीताराम झा की धर्मपत्नी व मुखिया प्रभाषचंद्र झा की माता के निधन पर जिला वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के अच्युतानंद झा की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गयी. मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. शोक सभा में कमल किशोर सिंह, दीनानाथ झा, जितेन्द्र पाठक, रविंद्र सिंह, त्रिभुवन गुप्ता, जगन्नाथ झा, देवकांत राय, रमाशंकर झा, रोशन कुंवर, अनुरंजन सिंह, एडरीन थामस, दिप्ती बनर्जी सहित अन्य मौजूद थे. ———-गोलीकांड के आरोपी सुमन ने किया सरेंडर सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के कई जगहों पर हुए गोलीकांड के आरोपी कायस्थ टोला निवासी सुमन वर्मा ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पर विधापति नगर सहित अन्य जगहों पर गोली चलाने का मामला दर्ज था. ——–कंबल वितरण की मांगसहरसा नगर. बढ़ती ठंड के बावजूद शहर के गरीबों के लिए कंबल वितरण की योजना नहीं बनायी गयी है. ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद के माध्यम से वार्डो में कंबल वितरण करवाया जाता था. स्थानीय लोगों ने कंबल वितरण करवाने की मांग की है. ———–बाइक सवार जख्मीसहरसा नगर. बुधवार को गांधी पथ के न्यू कॉलनी निवासी रामदेव मल्लिक का बेटा मुकेश मल्लिक जख्मी हो गया. ज्ञात हो कि मुकेश अपनी अपाचे बाइक को लेकर बाजार जा रहा था. अचानक अनियंत्रित होने के बाद बाइक एक दुकान व पिलर से टकरा गयी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार को बचाया गया. ———-जलजमाव से परेशानीसहरसा नगर. शहर के वार्ड नंबर 22 स्थित सहदेव यादव के घर के पास जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है. ज्ञात हो कि नाला सफाई नहीं होने की वजह से राहगीरों को चलने में दिक्कत होती है. इसके अलावा जमा पानी बदबू की वजह बन रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद सफाई के प्रति उदासीन बनी हुई है. ————-नहीं हटा शंकर चौक से ठेलासहरसा नगर. शहर के शंकर चौक पर ठेला वालों के अतिक्रमण से ट्रैफिक व्यवस्था खराब हो रही है. इसके बावजूद पुलिस विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ज्ञात हो कि केला बेचने वालों ने वर्षो से चौक पर अतिक्रमण किये हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें