28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ की जांच में बंद मिला वद्यिालय

बीडीओ की जांच में बंद मिला विद्यालय मध्य विद्यालय, बारा में कई अनियमितताएं आयी सामनेसत्तर कटैया . शनिवार को बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने 12 बजे नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, चकला टोला का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में वर्ग एक से पांच तक में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था, लेकिन हाजिरी बही में वर्ग […]

बीडीओ की जांच में बंद मिला विद्यालय मध्य विद्यालय, बारा में कई अनियमितताएं आयी सामनेसत्तर कटैया . शनिवार को बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने 12 बजे नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, चकला टोला का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में वर्ग एक से पांच तक में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था, लेकिन हाजिरी बही में वर्ग एक में 34, दो में 40, तीन में 35, चार में 23, पांच में 94 बच्चे उपस्थित पाये गये. वहीं वर्ग छह में 19 की जगह 79, सात में 22 की जगह 83, आठ में 18 की जगह 95 बच्चों की उपस्थिति दर्ज किया हुआ था. नामांकन की अपेक्षा कम थी. इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदनेश्वर कुंवर अनुपस्थित पाये थे. वहीं विद्यालय की शिक्षिका अंकी रानी व राखी कुमारी प्रखंड शिक्षिका रहने के बावजूद कहरा प्रखंड अंतर्गत प्रतिनियोजन करा कर वेतन पा रही है. बीडीओ ने अनुपस्थित शिक्षकों की हाजिरी काटते हुए स्पष्टीकरण पूछने की बात कही है. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. विभागीय पदाधिकारी की मिली भगत के कारण स्थिति दिन ब दिन खराब बनती जा रही है. कई ऐसे विद्यालय हैं जिसमें फर्जी बच्चों का नामांकन दिखाकर एमडीएम, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का गबन किया जाता है. इधर, बीडीओ ने बताया कि एनपीएस चकला टोला के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध डीएम को लिखा जायेगा. वहीं मध्य विद्यालय बारा के प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन बंद कर स्पष्टीकरण मांग गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें