36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरब्रिज: जाम के पार चलो…

ओवरब्रिज: जाम के पार चलो…बिहार सरकार दे राज्यांश, होगा कल्याणसहरसा नगरशहर के बंगाली बाजार में प्रस्तावित व तीन-तीन बार शिलान्यासकृत रेलवे ओवरब्रिज जनता की जरूरत है. इसके निर्माण को लेकर अब तक कई बार आंदोलन हो चुके हैं. जिसका परिणाम भी सामने आया है. फिर भी ओवरब्रिज का मामला एक बार फिर मंझधार में लटका […]

ओवरब्रिज: जाम के पार चलो…बिहार सरकार दे राज्यांश, होगा कल्याणसहरसा नगरशहर के बंगाली बाजार में प्रस्तावित व तीन-तीन बार शिलान्यासकृत रेलवे ओवरब्रिज जनता की जरूरत है. इसके निर्माण को लेकर अब तक कई बार आंदोलन हो चुके हैं. जिसका परिणाम भी सामने आया है. फिर भी ओवरब्रिज का मामला एक बार फिर मंझधार में लटका हुआ है. ओवरब्रिज का निर्माण केंद्र व राज्य सरकार के आपसी सहयोग से होना है. जिसमें केंद्र सरकार व रेलवे सभी प्रक्रिया पूरी होने की बात करती है. उसे राज्य सरकार के राज्यांश मिलने का इंतजार है.महाजाम से त्रस्त है जनता राजीव कुमार कहते हैं कि शहर के बंगाली बाजार सहित अन्य मार्गों पर रोजाना लगने वाले महाजाम से लोग परेशान हो चुके हैं. विकास सिंह कहते हैं कि रेलवे द्वारा दिन भर में दर्जनों बार फाटक बंद करने के कारण देखते-देखते सड़कों पर लोगों की भीड़ लग जाती है. निश्चित रूप से इसका खामियाजा लोगों के साथ-साथ बाजार को भी भुगतना पड़ता है. ददन यादव कहते हैं कि बंगाली बाजार का ओवरब्रिज सत्ता व विपक्ष के लोगों का हथकंडा बन चुका है. रविंद्र्र कुमार कहते हैं कि ओवरब्रिज के मुद्दे पर राजनीति नहीं होना चाहिए. मोनू सिंह कहते हैं कि सांसद व विधायक को इस मसले पर एकजुटता दिखाते काम करना चाहिए. आनंद कुमार कहते हैं कि राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जनप्रतिनिधि उदासीन और जनता चुप है. रविंद्र यादव कहते हैं कि हमारे जनप्रतिनिधि को क्षेत्र की सुधि कितनी है विगत वर्षो में हम देख चुके हैं, ओवरब्रिज के मुद्दे पर भ्रम फैलाया जा रहा है. मिहीर झा कहते हैं कि सड़क जाम से मुक्ति के लिए जिले के लोगों को बंगाली बाजार में ओवरब्रिज निर्माण के लिए एक मंच पर आना होगा. तरुण कुमार कहते हैं कि नेताओं को सिर्फ वोट से ही मतलब है. जिया अग्रवाल कहती है कि सड़क जाम की वजह से बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी होती है.सुनिए सरकारप्रभात खबर द्वारा शहर में ओवरब्रिज की मांग को लेकर आप पाठकों के सहयोग से बीते चार वर्षों में कई निर्णायक लड़ाई लड़ी गयी है. जिसका परिणाम है कि अब निर्माण का अड़ंगा समाप्त होने लगा है. अब जरूरत है हम, आप व राज्य सरकार के सजग होने की. सड़क जाम से जुड़े अनुभव व तस्वीर हमसे साझा करे. फोन व व्हाट्सएप: 94318-07274 फोटो – जाम 8 – यह तस्वीर दोपहर बारह बजे दहलान चौक की है जिसे हमारे पाठक व जाम में फंसे बंटी ने भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें