डीइओ कार्यालय में प्रभार लेने को लेकर विवाद फाड़ा गया अभिलेख, कार्यालय कर्मी ने कार्य का किया बहिष्कारएसडीओ को आवेदन दे कार्रवाई की मांग प्रतिनिधि, सहरसा शहरजिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक के कार्यालय वेश्म में उस समय अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया जब डीइओ के निर्देश पर कार्यालय पहुंचे कन्या मध्य विद्यालय भरौली कहरा के प्रभारी प्रधानाचार्य मधुसूदन सिंह ने विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य शशिभूषण सिंह से कार्यालय में का प्रभार लेने से इंकार करते हुए कार्यालय लिपिक अरुण कुमार झा के सामने अभिलेख व संचिका को फाड़ दिया. प्रभारी प्रधानाचार्य मधुसूदन सिंह द्वारा वाद-विवाद व अभिलेखों को फाड़ने के बाद सभी कार्यालय कर्मियों ने कार्य बंद कर श्री सिंह द्वारा किये गये कृत्य को लेकर विभागीय कर्मी, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक प्रभाशंकर सिंह व डीइओ श्री खालिक के विभागीय कार्य से जिले से बाहर रहने के कारण सदर एसडीओ जहांगीर आलम को आवेदन दे मधुसूदन सिंह पर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कर्मियों ने कहा कि 8-10 अज्ञात बदमाशों के साथ पहुंच मधुसूदन सिंह ने कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए डीइओ के निर्देश का खुल्ला उल्लंघन किया है. मालूम हो कि इस विद्यालय में पूर्व से ही प्रभार को लेकर विवाद चल रहा है. शशिभूषण सिंह के स्थानांतरण के बाद मधुसूदन सिंह को प्रभारी बनाया गया था. जिसके बाद उस विद्यालय में श्री सिंह से भी वरीय शिक्षक सुमन कुमार सिंह का स्थानांतरण किया गया. सुमन कुमार को विभाग से प्रभार देने की बात लिखित रूप से कही गयी. जिसे मधुसूदन सिंह ने अनसुना करते हुए पूर्ण प्रभार नहीं मिलने की बात कह टालते रहे. इसी परिप्रेक्ष्य में डीइओ ने 17 दिसंबर को विभागीय कार्यालय में पूर्व प्रधानाचार्य को प्रभार देने का निर्देश पत्र के माध्यम से दिया गया था. जिसके बाद विभागीय कार्यालय में प्रभार नहीं लेने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ. इससे पूर्व मधुसूदन सिंह ने डीइओ के इस निर्देश के आलोक में पत्र देकर कहा कि 17 दिसंबर की तिथि मुकर्रर करना कार्यालय के उदासीन शैली को दर्शाने के साथ ही कार्यालय की संलिप्तता को दर्शाता है. आवेदन की प्रतिलिपि आरक्षी अधीक्षक, जिलाधिकारी, आरडीडीई कार्यालय सहित सदर थाना को दी गयी है. इस मौके पर लिपिक संजय कुमार, कुलानंद कश्यप, पंकज कुमार, रमेशचंद्र लाभ, रामबहादुर सिंह, महेश्वर पासवान आदि मौजूद थे. फोटो- ऑफिस 6 – कार्यालय में बिखरे हुए फाड़े गये कागजातफोटो – ऑफिस 7 – काम बंद कर कार्यालय के बाहर खड़े कर्मी
BREAKING NEWS
डीइओ कार्यालय में प्रभार लेने को लेकर विवाद
डीइओ कार्यालय में प्रभार लेने को लेकर विवाद फाड़ा गया अभिलेख, कार्यालय कर्मी ने कार्य का किया बहिष्कारएसडीओ को आवेदन दे कार्रवाई की मांग प्रतिनिधि, सहरसा शहरजिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक के कार्यालय वेश्म में उस समय अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया जब डीइओ के निर्देश पर कार्यालय पहुंचे कन्या मध्य विद्यालय भरौली कहरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement