36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से बिखरेगी लोक संस्कृति की छटा

सहरसा सदर : कोसी क्षेत्र स्थित जिले के महिषी प्रखंड क्षेत्र में स्थापित उग्रतारा शक्तिपीठ की पौराणिक, पुरातात्विक, धार्मिक महत्ता को पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज सोमवार से होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास व क्षेत्र की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत […]

सहरसा सदर : कोसी क्षेत्र स्थित जिले के महिषी प्रखंड क्षेत्र में स्थापित उग्रतारा शक्तिपीठ की पौराणिक, पुरातात्विक, धार्मिक महत्ता को पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज सोमवार से होने जा रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास व क्षेत्र की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत को देखते हुए 2012 से नवरात्रा के दिनों आयोजित होने वाला यह महोत्सव इस वर्ष चुनावी कारणों से अब आयोजित किया जा रहा है. 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री अनिता देवी मुख्य मंच राजकमल क्रीड़ा मैदान में सोमवार को दोपहर एक बजे करेंगी.
उग्रतारा शक्तिपीठ की धार्मिक विरासत व यहां के सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रख उद्घाटन के बाद वेदपाठियों द्वारा वेद पाठ व स्वागतगान से महोत्सव का शुभारंभ होगा. उद्घाटनकर्ता पर्यटन मंत्री व मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथियों द्वारा दिन के 1.15 बजे सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ होगा.
मौके पर जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री प्रो अब्दुल गफूर, आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर, क्षेत्रीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के साथ-साथ सिमरी बख्तियारपुर विधायक दिनेशचंद्र यादव, सोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा, सहरसा विधायक अरुण कुमार, विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, एनके यादव, नूतन सिंह के अलावे जिप अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव भी समारोह में मंच पर मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें