मनमानी कीमत पर हो रही खाद की बिक्री, बेबस हुए किसान किसानों को नहीं दिया जाता है रसीदसतरकटैया. प्रखंड क्षेत्र में संचालित हो रहे दर्जनों खाद-बीज भंडार में किसानों से मनमानी कीमत लेकर दुकानदारों द्वारा खाद व बीज बेचा जा रहा है. इसके बदले किसानों को खरीद का रसीद भी नहीं दिया जाता है. किसान जब रसीद मांगते है तो खाद व बीज देने से दुकानदार इनकार कर जाते है. मजबूरन किसानों को दुकानदारों की मरजी से कीमत चुकानी पड़ती है. इस बात की जानकारी कृषि विभाग के पदाधिकारी को रहने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इसके कारण किसानों को आर्थिक शोषण तो होता ही है मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ती है. प्रकृति की मार झेल रहे किसानों की स्थिति क्षेत्र में दयनीय है. दुकानदारों द्वारा खाद-बीज का रसीद नहीं दिये जाने के कारण फसल में बाली नहीं आने पर शिकायत के लिए भी कोई रास्ता नहीं बचता है. पिछले साल दर्जनों किसानों के खेत में गेहूं फसल में बाली नहीं आया.जब किसानों से बीज खरीद करने वाले दुकानदारों की जानकारी मांगी गयी तो कार्रवाई के लिए पक्की रसीद का सवाल आ खड़ा हुआ, जो किसान के पास मौजूद नहीं था. कई किसानों ने बताया कि विभागीय पदाधिकारी के मिली भगत रहने के कारण ही दुकानदार रसीद नहीं देते है और ऊंची कीमत लेकर खाद-बीज का बिक्री करते है. वही नाम नहीं छापने के शर्त पर कुछ दुकानदारों ने बताया कि सरकारी मूल्य से अधिक कीमत देकर ही हमें भी खरीद करना पड़ता है. ऊपर से विभागीय पदाधिकारी को पगड़ी भी देना पड़ता है. क्षेत्र के किसान शंकर कुमार खां, राम शंकर खां,भोला यादव,किशोर यादव, वीरेंद्र यादव, भुवनाथ यादव, राजेंद्र यादव,शत्रुघ्न यादव सहित कई ने बताया कि विभागीय मिली भगत के कारण दुकानदार मन मरजी करते है.—-ठंढ से हलकान होने लगे बुढ़े व बच्चेसतरकटैया. पिछले दो दिनों से मौसम में अचानक परिवर्तन आने से ठंड बढ़ने के कारण बुढ़े व बच्चे हलकान होने लगे है. सुबह के समय जहां लोग देर से बिस्तर छोड़ने को मजबूर होने लगे है. वही शाम को भी चार बजते ही अंधेरा छाने लगती है. ग्रामीण इलाके में ठंड का असर दिखते ही लोगों ने आग का सहारा लेना शुरू कर दिया है. वही छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र जाने में परेशानी हो रही है. —-भूमि विवाद में लगा दी आगसतरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के मकुना गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प के बाद घर में घुस कर उप्रदव व लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है. ज्ञात हो कि देवो यादव सिरिस यादव के बीच पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर शनिवार को दोनों के बीच झड़प हो गया. देवो यादव ने बिहरा पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि सिरिस यादव सहित 11आदमी उसके घर घुसकर दस हजार नकदी तथा 50 हजार का जेबरात सहित अन्य समान लूट लिया है. वही घर को क्षतिग्रस्त कर दिया और आग लगा दिया है. इधर, थानाध्यक्ष मो सरवर आलम ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.——एसडीओ ने लिया जायजा, मांगा स्प्ष्टीकरणसिमरी बख्तियारपुर . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय का एसडीओ सुमन प्रसाद साह ने निरीक्षण किया. इस दौरान सीडीपीओ कार्यालय बंद मिला. हालांकि प्रधान लिपिक कार्यालय खुला था. प्रधान सहायक सुशील कुमार झा से पूछताछ की गयी, वहीं कागजातों की जांच की गयी. जांच के क्रम में कई अनियमितता मिली. वही उपस्थिति पंजी में वरीय सहायक सांख्यिकी नवीन कुमार सिंह, अनुसेवक, अशोक कुमार दास, एलएस, लाडली नूरजहां, शालीनी अनुपस्थित पाये जाने पर एसडीओ सुमन प्रसाद साह ने रजिस्टर में अनुपस्थित कर दिया. वही कार्य नहीं तो वेतन नहीं के सिद्धांत पर एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण की बात कही है. ——ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहे नेत्र के मरीज सिमरी बख्तियारपुर. आंखों की इलाज के लिए अनुमंडलवासियों सहित आस-पास के क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए अब दूर जाना नहीं पड़ेगा. उक्त बातें पोस्ट ऑफिस के निकट स्थित नेत्र जांच केंद्र के उद्घाटन के उपरांत प्रख्यात सर्जन डाॅ अजय कुमार सिंह ने कही. इससे पूर्व केंद्र का उद्घाटन सर्जन डाॅ अजय कुमार सिंह, डाॅ इकबाल आलम, डाॅ रामप्रकाश ने किया. श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मोतियाबिंद की बिमारी की शिकायत लगातार रहती है, जिनके इलाज की सुविधा अब अब नेत्र जांच केंद्र में ही मिल जायेगी. मौके पर मदनजीत सिंह चौहान, हीरा प्रसाद सिंह, बलराम सिंह, ओमप्रकाश, सर्वेश गुप्ता, श्रवण कुमार, कमल किशोर सिंह, विद्यानंद सिंह, मणिकांत ठाकुर, यावर हाशमी, पप्पू केशरी आदि उपस्थित थे. ——बैठक में अनुपस्थित शिक्षकों की हाजिरी काटीसतरकटैया. कन्या मध्य विद्यालय सेवाश्रम पटोरी में शनिवार को आयोजित सीआरसी की बैठक में अनुपस्थित 13 शिक्षकों का डीपीओ दिनेश चन्द्र देव ने हाजिरी काट दिया. डीपीओ ने निरीक्षण करते हुए सीआरसी की बैठक में पहुंचा तो विभिन्न विद्यालयों के 13 शिक्षक बैठक से गायब पाये गये. डीपीओ ने विद्यालय के पंजीयों का भी जांच किया तथा विद्यालय में संचालित किये जा रहे समुदाय प्रतिनिधियों के तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में पाये गये कमियों को देख भड़क गये और बीआरसीसी को फटकार लगायी. इधर, बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने सतर पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय,सहरबा का निरीक्षण किया. जिसमें तीन शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. वही विद्यालय में कई तरह की अनियमितता पायी गयी. इस विद्यालय में प्रधान शिक्षिका के अलावा तीन और शिक्षक एवं शिक्षिकाएं कार्यरत है जिसमें मात्र एक सहायक शिक्षिका डिम्पल कुमारी मौजूद थी. बीडीओ ने अनुपस्थित शिक्षकों का हाजिरी काटते हुऐ एक दिन का वेतन बंद करने का आदेश दिया है. विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सुनीला कुमारी,वरीय शिक्षक रणधीर कुमार का हाजिरी नहीं बना हुआ था और अनुपस्थित थे. वही सहायक शिक्षक राजकुमार का हाजिरी बना हुआ था और अनुपस्थित पाये गये. विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थिति पंजी में 30 बच्चे का हाजिरी बनाया गया था जबकि उपस्थिति कम पायी गयी. शनिवार को एमडीएम मीनू में हरी सब्जी युक्त खिचड़ी एवं चोखा खिलाने का प्रावधान था, लेकिन सिर्फ खिचड़ी व चोखा बनाया गया था. प्रखंड क्षेत्र में संचालित हो रहे विद्यालयों की खराब स्थिति को देखते हुए डीपीओ व बीडीओ ने बीइओ को फटकार लगायी है. डीपीओ के साथ सर्व शिक्षा अभियान के नंदलाल पासवान भी मौजूद थे.बढ़ते ठंड को देख अलाव जलाने की मांग सतरकटैया. प्रखंड क्षेत्र में पछुआ हवा व ठंड के प्रकोप से परेशानी बढ़ गयी है, लेकिन सरकार स्तर से कही भी अलाव जलाने की तैयारी नहीं शुरू की गयी है. क्षेत्रवासीयों ने पुरीख,रकिया,बरहसैर मुक्तार मंदिर,पटोरी आजाद चौक,पटोरी बाजार,बिहरा दौरमा मोड,सिहौल,रहुआ,आरण,खोनहा,खादिपुर व सतरकटैया चौक पर अलाव जलाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
मनमानी कीमत पर हो रही खाद की बक्रिी, बेबस हुए किसान
मनमानी कीमत पर हो रही खाद की बिक्री, बेबस हुए किसान किसानों को नहीं दिया जाता है रसीदसतरकटैया. प्रखंड क्षेत्र में संचालित हो रहे दर्जनों खाद-बीज भंडार में किसानों से मनमानी कीमत लेकर दुकानदारों द्वारा खाद व बीज बेचा जा रहा है. इसके बदले किसानों को खरीद का रसीद भी नहीं दिया जाता है. किसान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement