तारास्थान तक पहुंचने के मार्ग का जीर्णोद्धार हुआ शुरू उद्घाटन के लिए सीएम के आने की संभावना से काम में आयी तेजीप्रतिनिधि, महिषी14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक होने वाले तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन से पूर्व मुख्य समारोह स्थल राजकमल क्रीड़ा मैदान में मुख्य रंगमंच के ऊंचीकरण कार्य शुरू हुआ. मालूम हो कि उभर-खाबड़ इस मैदान के समतलीकरण के लिए मनरेगा कार्यक्रम से मिट्टी भराई का कार्य कराये जाने से महोत्सव मंच की ऊंचाई में कमी आयी है. जिलाधिकारी द्वारा मंच को ऊंचा करवाने के निर्देश पर मंच पर ईंट जोड़ का कार्य शुरू कर दिया गया है. एसडीओ जहांगीर आलम स्थल परिभ्रमण के दौरान स्थानीय मुखिया गणेश बढ़ई व मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार मंडल को अविलंब ईंट जोड़ व मिट्टी भराई कर मंच पुनर्निर्माण व जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कराने की बात कही थी. मिट्टी व मेटल से भर रहे खाई महोत्सव का मुख्य केन्द्र बिन्दु उग्रतारा मंदिर तक आने वाली जर्जर हुए सड़क के गड्ढों में मेटल व मिट्टी देकर खाईयों को पाटने का कार्य भी शुरू हुआ है. महोत्सव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन की चर्चा से मंदिर परिसर में पूर्व से निर्माणाधीन व बंद पड़े कार्य में भी संवेदक की जिज्ञासा बढ़ने से आमजनों में हर्ष का माहौल बना है. कार्यक्रम स्थल से मुख्य सड़क को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में वर्षा जल से हुए गड्ढे में भी जेसीबी से मिट्टी भराई का कार्य कराया जा रहा है. मंगलवार दोपहर बाद सदर एसडीओ जहांगीर आलम स्थल पर पहुंच कार्य प्रगति का जायजा लेते 10 दिसंबर तक मंच का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. ग्रामीणों द्वारा कुंजबिहारी के कार्यक्रम कराने की बात पर श्री आलम ने कहा कि जनभावनाओं से जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है. इधर मंदिर में रोशनी की व्यवस्था पर चर्चा करते उन्होंने कहा कि इसकी व्यवस्था की जिम्मेवारी मंदिर न्यास समिति को सौंपा गया है. फोटो-उग्रतारा 10- मुख्य कार्यक्रम स्थल स्टेडियम का हो रहा समतलीकरण फोटो-उग्रतारा 11- मंदिर तक पहुंचने के रास्ते की सुधारी जा रही है दशा
BREAKING NEWS
तारास्थान तक पहुंचने के मार्ग का जीर्णोद्धार हुआ शुरू
तारास्थान तक पहुंचने के मार्ग का जीर्णोद्धार हुआ शुरू उद्घाटन के लिए सीएम के आने की संभावना से काम में आयी तेजीप्रतिनिधि, महिषी14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक होने वाले तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन से पूर्व मुख्य समारोह स्थल राजकमल क्रीड़ा मैदान में मुख्य रंगमंच के ऊंचीकरण कार्य शुरू हुआ. मालूम हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement