सहरसा : शहरराजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम द्वारा सोमवार को पटेलनगर वार्ड नंबर 31 में सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत उद्घाटन बीएनएमयू के एनएसएस समन्वयक डॉ अब्दुल लतीफ ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्ष कॉलेज प्राचार्य डॉ पीसी खां ने की जबकि मुख्य अतिथि जदयू राज्य परिषद सदस्य मो अंजुम हुसैन व विशिष्ट अतिथि पूर्व बीएओ सुरेश राय थे.
दीप प्रज्वलन के उपरांत उद्घाटनकर्ता डॉ लतीफ ने शिविर उपस्थित छात्रों व वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा करना है. खास कर युवाओं के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु लोगों को जागरूक करना है. लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा के प्रति जागरूक कर लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना है.
जिससे समान शिक्षा व अधिकार का लाभ मिल सके. प्राचार्य डॉ खां ने लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को बताया. खासकर गरीबों की योजनाओं पर प्रकाश डाला. जदयू नेता मो अंजुम हुसैन, सुरेश राय ने स्थानीय समस्याओं को रखते हुए शिविर के उद्देश्य की चर्चा की. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने शिविर के महत्व, मुहल्ले की शिक्षा, स्वास्थ्य, बीमारियों की विस्तार से चर्चा की तथा इसके निधन के लिए एनएसएस के कार्यों को बताया.
इस मौके पर कॉलेज शिक्षक डॉ अमरनाथ चौधरी, डॉ विनोद मोहन जायसवाल, डॉ राजेन्द्र झा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर छात्रों में रिततेश मनखुश, सोनू, भवेन्द्र, सोनम, प्रियंका, अंजली, सर्वेश, अभिषेक अमर रौशन, रामू, दिवाकर, विकास, रविन्द्र, हरेन्द्र , चंदन आदि मौजूद थे. फोटो-एनएसएस 19- दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते प्रधानाचार्य व अन्य