36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने गठित की टीम

अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने गठित की टीम सहरसा सिटी : जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध व आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लाने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की टीम गठित की है. एसपी श्री कुमार ने कहा कि गठित टीम रोज की कार्रवाई की […]

अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने गठित की टीम

सहरसा सिटी : जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध व आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लाने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की टीम गठित की है. एसपी श्री कुमार ने कहा कि गठित टीम रोज की कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यालय में सौंपेंगी.

उन्होंने कहा कि जिले में लगातार हो रहे अपराध की प्रकृति को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि पुराने अपराधियों ने एक बार फिर पांव पसारने का प्रयास शुरू किया है. जबकि कई मामलों में नये पौध के होने की भी आहट दिख रही है. एसपी विनोद कुमार ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

उन पर नकेल कसने के लिए ही टीम गठित की गयी है. यह टीम पुराने अपराधियों की क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाल कर उस पर नजर बनाये रखेगी व अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले नये बदमाशों की गतिविधियों पर पूरी निगरानी रखेगी.

बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों से अपराध नियंत्रण में किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं करने कर बात कही गयी है. विशेष बैठक में एएसपी मृत्युंजय चौधरी, एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सिमरी एसडीपीओ अजय नारायण यादव, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें