पतरघट : ओपी क्षेत्र के विशनपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय विशनपुर के पास शनिवार की संध्या सात बजे लावारिस स्थिति में दो नाबालिग बच्ची को रोते हुए पाकर वार्ड नंबर दो निवासी जटाशंकर शर्मा एवं उसकी बहन कबूतरी देवी द्वारा ममता का छांव देते हुए अपने साथ घर में लाकर रखा. स्नेह से खाना-पानी देकर सुलाया.
सुबह में जानकारी पाकर आस-पड़ोस के लोगों की भारी भीड़ उक्त दोनों भाई-बहन के घर पर लगा रहा. बाद में स्थानीय मुखिया द्वारा पतरघट पुलिस को सूचना देकर मामले की जानकारी दी गयी. मिली जानकारी अनुसार, उक्त पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी पेशे से मजदूर जटाशंकर शर्मा एवं उसकी बहन कबूतरी देवी स्थानीय चिमनी पर से मजदूरी काम कर वापस घर आ रहे थे.
इसी क्रम में बच्चे की रोने की आवाज सुनाई पड़ी तो देखा कि मध्य विद्यालय विशनपुर के प्रांगण में दो नाबालिग लड़की बैठ कर रो रही है. दोनों बच्ची को रोते देख कर दोनों भाई-बहन द्वारा चुप कराकर घर ले आया जहां बड़ी बच्ची द्वारा अपना नाम सजनु कुमारी उम्र आठ वर्ष तथा उसकी छोटी बहन ने अपना नाम सीमा कुमारी उम्र सात साल बताया.
हालांकि उसके आगे उसके द्वारा अपने मां-बाप और घर का पता नहीं बता पा रही है. सूचना पाकर स्थानीय मुखिया द्वारा रविवार की सुबह उक्त दोनों भाई-बहन मजदूर को उक्त लावारिस बच्ची को अपने आवास पर बुलाकर अनावश्यक पूछताछ भी किया. जिसमें कुछ भी स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण दोनों लावारिस बच्ची को पुन: उसी मजदूर भाई-बहन को सौंप दिया गया.
पुलिस को सूचना देकर सारे मामले की वस्तुस्थिति अवगत कराया गया. जहां ओपी अध्यक्ष द्वारा स्थानीय चौकीदार को भेजकर बच्ची पर नजर रखने को कहा गया. फिलहाल समाचार प्रेषण तक उक्त दोनों नाबालिग बच्ची सुरक्षित उसी भाई-बहन मजदूर के यहां रह रही है.
इस बाबत ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि दोनों नाबालिग बच्ची के विशनपुर में मजदूर के यहां सुरक्षित रहने की सूचना मिली है. हमने स्थानीय चौकीदार को भेजकर नजर बनाये रखने को कहा है. वस्तुस्थिति का पता लगाया जा रहा है. फोटो-लावारिश 8- दोनों नाबालिग बच्ची मजदूर कबूतरी देवी के पास है सुरक्षित