सहरसा : मुख्यालयसिमरी बख्तियारपुर के खजुरी स्थित साधना स्थली में संत लक्ष्मीनाथ योगपीठ की ओर से सिलाई एवं संगीत प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन सीओ धर्मेंद्र कुमार पंडित ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते सीओ ने छात्राओं से कहा कि सिलाई व संगीत प्रशिक्षण का प्रशिक्षण पाकर महिलाएं स्वावलंबी बन सकेंगी.
अपने पैरों पर खड़ा हो व अपनी मेहनत से रुपये कमाने पर उन्हें जीवन की सार्थकता महसूस होगी. उन्होंने संस्था प्रमुख आचार्य प्रभाकर मिश्र के कार्यों की सराहना करते कहा कि महिलाओं को स्वावलंबन बनाने के लिए इन्हें सरकारी स्तर भी जो भी सुविधा मिल सकेगी, दी जाएगी. इस मौके पर सीओ को पाग व चादर देकर सम्मानित किया गया.
संस्थापक सह अध्यक्ष प्रभाकर मिश्र ने कहा कि संस्था द्वारा समाज निर्माण की दिशा में कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं. सिलाई व संगीत का प्रशिक्षण पाकर गांव की ये महिलाएं दूसरों को शिक्षित व प्रशिक्षित करने के योग्य बन जायेगी.
उद्घाटन के अवसर पर अभयकांत ठाकुर, कुमुदानंद झा प्रियवर, सिलाई प्रशिक्षक श्रीमती सुषमा देवी, प्रशिक्षणार्थी मधु, विभा, निभा, अर्चना, पूजा, रोजी, आरती, अंशु, व्यवस्थापिका राजनंदिनी व अन्य मौजूद थी. समारोह की सफलता में पप्पू मिश्र, संजीत, गुलशन, सदाशिव, मुन्ना, लड्डू व अन्य का सराहनीय योगदान रहा.फोटो-सिलाई 5- प्रशिक्षण केंद्र पर सिलाई सीख रही महिलाएं