सहरसा सिटी : सदर थाना पुलिस को चुनौती देते चोरों ने गंगजला निवासी शिक्षक राहुल सिंह के घर का ताला तोड़ लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली. पीड़ित की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित पुलिस बल घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली. पीड़ित शिक्षक ने […]
सहरसा सिटी : सदर थाना पुलिस को चुनौती देते चोरों ने गंगजला निवासी शिक्षक राहुल सिंह के घर का ताला तोड़ लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली. पीड़ित की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित पुलिस बल घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली.
पीड़ित शिक्षक ने बताया कि वह सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कठडुमर में व पत्नी आभा सिंह प्राथमिक विद्यालय गोरनाहा में शिक्षक के पद पर पदस्थापित है.
पत्नी कठडुमर में ही रहती है और वह सहरसा से ही विद्यालय आते-जाते है. बुधवार की शाम वह एक संबंधी के बरात में शामिल होने मुजफ्फरपुर गया था. गुरुवार की सुबह लोगों ने घटना की सूचना दी. आने के बाद घर के अंदर सामान बिखरा था. चोरों ने घर में रखे 150 ग्राम सोना के जेवरात, 500 ग्राम चांदी के जेवरात, एक लाख नकद, एलइडी सहित अन्य सामान की चोरी कर ली है.
चोरी की घटना के बाद मुहल्ले के लोगों में दहशत है. लोगों ने पुलिस से अविलंब घटना का खुलासा कर चोर को गिरफ्तार करने की मांग की है.