50 हजार का इनामी अपराधी काजल यादव धरायासोनपुर मेला में एसटीएफ ने पकड़ा, एसपी ने की पुष्टि महिषी के धनौजा धर्मपुर का है रहनेवालाप्रतिनिधि, सहरसा सिटी जिले के महिषी थाना क्षेत्र के धनौजा धर्मपुर निवासी अपराधी काजल यादव सोनपुर मेला में घोड़ा खरीदने के दौरान एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही सहरसा सहित कई जिलों की पुलिस ने राहत की सांस ली है. एसपी विनोद कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि वर्ष 2001 से अपराध की दुनिया में काजल यादव ने कदम रखा था. इस पर तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस मुख्यालय ने इस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. वह 15 केस में फरार चल रहा था. काजल को लाने गयी टीमसदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने बताया कि महिषी थाना क्षेत्र के अपराधी काजल यादव पर जिले के विभिन्न थाना में हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट व मारपीट के दर्जनों मामले दर्ज हैं. महिषी थाना में वर्ष 2001 में कांड संख्या-68, 78, वर्ष 2004 में कांड संख्या-81, वर्ष 2005 में कांड संख्या-81, वर्ष 2006 में कांड संख्या-80, 124, वर्ष 2008 में कांड संख्या-71, वर्ष 2011 में कांड संख्या-80, कांड संख्या-421, सिमरी बख्तियारपुर थाना में वर्ष 2006 में कांड संख्या-86, 189, वर्ष 2007 में कांड संख्या-230 सहित अन्य थाना में भी कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा दरभंगा, खगड़िया सहित अन्य जिलों में भी दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी को लाने के लिए टीम भेजी गयी है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 में पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जमानत पर बाहर आने के बाद वर्ष 2004 से फरार चल रहा था.
BREAKING NEWS
50 हजार का इनामी अपराधी काजल यादव धराया
50 हजार का इनामी अपराधी काजल यादव धरायासोनपुर मेला में एसटीएफ ने पकड़ा, एसपी ने की पुष्टि महिषी के धनौजा धर्मपुर का है रहनेवालाप्रतिनिधि, सहरसा सिटी जिले के महिषी थाना क्षेत्र के धनौजा धर्मपुर निवासी अपराधी काजल यादव सोनपुर मेला में घोड़ा खरीदने के दौरान एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement