अंतर जिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन पहले मैच में कटिहार ने भागलपुर को छह विकेट से हराया सहरसा शहर. स्थानीय एमएलटी कॉलेज मैदान में पूर्व मंत्री स्व शंकर प्रसाद टेकरीवाल की स्मृति में आयोजित अंतर जिला टी-20 क्रिकेट का उद्घाटन कोसी रेंज के डीआइजी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बल्लेबाजी कर किया. आयोजन सचिव बादल कुमार ने बताया कि उद्घाटन मैच कटिहार व भागलपुर के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीत कटिहार ने भागलपुर को आमंत्रित किया. अविनाश कुमार के 40 रनों के सहयोग से निर्धारित ओवर में भागलपुर ने सात विकेट पर 92 रन बनाया. जवाब में कटिहार की टीम ने 14.1 ओवर में विस्चु के 21 रनों के सहयोग से चार विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भागलपुर के अविनाश को पूर्व विधायक संजीव कुमार झा ने प्रदान किया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पूर्व विजेता पटना व मधुबनी के बीच खेला जायेगा. मैच निर्णायक विनय कुमार झा व निलेंदु झा थे. उद्घाटन के मौके पर पूर्व विधायक गुंजेश्वर साह, किशोर कुमार मुन्ना, डॉ आलोक रंजन, डॉ रामनरेश सिंह, ओम प्रकाश नारायण, माधव चौधरी, मो ताहिर, रामसुंदर साहा, गोपाल सिंह, शशि शेखर सम्राट, राजीव रंजन साह, नागेंद्र नारायण सिंह गोपाल, अजय कुमार सिंह, विजय वसंत, आशिष टिंकू के साथ आयोजन समिति के प्रभाकर टेकरीवाल, अनवर आलम, चंद्रशेखर आदि मौजूद थे. फोटो-मैच 18- टूर्नामेंट का उद्घाटन करते डीआइजी एनपी सिंह
BREAKING NEWS
अंतर जिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
अंतर जिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन पहले मैच में कटिहार ने भागलपुर को छह विकेट से हराया सहरसा शहर. स्थानीय एमएलटी कॉलेज मैदान में पूर्व मंत्री स्व शंकर प्रसाद टेकरीवाल की स्मृति में आयोजित अंतर जिला टी-20 क्रिकेट का उद्घाटन कोसी रेंज के डीआइजी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement