36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरब्रिज: विधायक जी, आरओबी के लिए राज्यांश चाहिए

सहरसा : नगरविधायक जी, सहरसा में यूं तो कई समस्याएं है. जिसमें कुछ का तो आप जनप्रतिनिधियों ने निदान भी किया है. इसके बावजूद दशकों से दिन-ब-दिन बढ़ रहीं सड़क जाम व महाजाम की समस्या बंगाली बाजार में ओवरब्रिज नहीं रहने की वजह से नासूर बन गयी है. विधायक जी, सड़क जाम रहने की वजह […]

सहरसा : नगरविधायक जी, सहरसा में यूं तो कई समस्याएं है. जिसमें कुछ का तो आप जनप्रतिनिधियों ने निदान भी किया है. इसके बावजूद दशकों से दिन-ब-दिन बढ़ रहीं सड़क जाम व महाजाम की समस्या बंगाली बाजार में ओवरब्रिज नहीं रहने की वजह से नासूर बन गयी है. विधायक जी, सड़क जाम रहने की वजह से अब तक दर्जनों लोगों की जान एंबुलेंस में ही चली गयी है,

जबकि क्षेत्र के कई होनहार छात्र समय पर नहीं पहुंचने की वजह से परीक्षा देने से वंचित हो गये हैं. जब जिले में किसी बड़े ओहदे वाले नेताओं का कार्यक्रम होता है तो ट्रैफिक को दूर में ही रोक दिया जाता है, शायद इसी वजह से सभी लोगों का ध्यान कोढ़ बन चुकी समस्या की ओर नहीं जा पाता है. महाशय, आप भी स्वयं दशकों से जनता की समस्या से स्वयं जूझ चुके हैं.

हालांकि अब भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा आरओबी निर्माण को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. डीआरएम बताते हैं कि राज्य सरकार राज्यांश देगी तो काम शुरू हो जायेगा. श्रीमान, जब आप सरकार में हैं तो क्षेत्र के लोगों की उम्मीद बढ़ गयी है. सड़क जाम से होती है परेशानीसहरसा के आंनद कहते है कि बंगाली बाजार में भीड़ की वजह से जनजीवन थम सा जाता है.

ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र होना चाहिए. बनगांव के लक्की कहते हैं कि सड़क का आकार छोटा हो रहा है, जनता सड़क जाम से परेशान है. शिशुपाल कहते हैं कि बंगाली बाजार में ओवरब्रिज के नाम पर सांसद व विधायक ने ठगने का काम किया है.

जनता सड़क जाम से परेशान है. महिषी के गौरव कहते है कि प्रभात अभियान ने जनता को जागरूक करने का काम किया है. जनता को भी अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग देना चाहिए. राजा यादव कहते है कि . घोषणा से तंग आ चुकी है शहर की जनता, अब तो निर्माण का इंतजार है.

शंकर कुमार कहते हैं कि सड़क जाम की समस्या से निदान का एकमात्र उपाय है बंगाली बाजार में ओवरब्रिज का निर्माण करना. चिकु शर्मा कहते है कि प्रमंडलीय मुख्यालय में सड़क जाम रहने से आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सुयश कहते है कि रेलवे ने रास्ता साफ कर दिया है, राज्य सरकार को प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरू करवाना होगा.

सुनिए सरकारप्रभात खबर द्वारा शहर में ओवरब्रिज की मांग को लेकर आप पाठकों के सहयोग से बीते चार वर्षों में कई निर्णायक लड़ाई लड़ी गयी है. जिसका परिणाम है कि अब निर्माण का अड़ंगा समाप्त होने लगा है. अब जरूरत है हम, आप व राज्य सरकार के सजग होने की. सड़क जाम से जुड़े अनुभव व तस्वीर हमसे साझा करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें