विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली 7750 लोगों की जांच में 25 लोग पाये गये एड्स संक्रमितप्रतिनिधि, सहरसा शहरविश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंगलवार को मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार से एनसीसी कैडेट्स व छात्रों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली को एसीएमओ सतीशचंद्र दास व संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह रैली शहर के मुख्य चौक- चौराहा होते हुए सदर अस्पताल में समाप्त हुई. रैली में छात्रों द्वारा एड्स से बचाव हेतु स्लोगन लिखे तख्तियां व नारे लगा रहे थे. आईसीटीसी काउंसेलर मनोज कुमार ने बताया कि एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है. जिससे इसके प्रति लोग जागरूक हो सकें. उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी से लेकर 15 नवंबर तक आठ हजार 785 लोगों की काउंसिलिंग की गयी तथा सात हजार 750 लोगों का परीक्षण किया गया. जिसमें 25 लोग एचआईवी पोजिटिव पाये गये. इस मौके पर चिकित्सक डॉ दास ने कहा कि जानलेवा बीमारी एड्स से बचाव जागरूकता ही है. उन्होंने कहा कि जानकारी रहने पर एड्स जैसे खतरे से बचा जा सकता है. इसकी जानकारी लोगों तक फैलाने की आवश्यकता है. इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील कुमार झा, मंजू कुमारी सिंह, सुशील कुमार, मो हुसैन सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे. फोटो-एड्स 18- रैली को झंडी दिखा रवाना करते एसीएमओ
BREAKING NEWS
वश्वि एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली
विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली 7750 लोगों की जांच में 25 लोग पाये गये एड्स संक्रमितप्रतिनिधि, सहरसा शहरविश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंगलवार को मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार से एनसीसी कैडेट्स व छात्रों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली को एसीएमओ सतीशचंद्र दास व संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement