23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से 21 घर जले

छातापुर (सुपौल): प्रखंड के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत के करहवाना गांव में शुक्रवार की शाम चार बजे आग लगने से 12 परिवार के 14 घर जल गये. इसमें पीड़ित परिवारों के घर में रखा नगदी, जेवरात, अनाज व कपड़े को नुकसान पहुंचा. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मिली जानकारी […]

छातापुर (सुपौल): प्रखंड के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत के करहवाना गांव में शुक्रवार की शाम चार बजे आग लगने से 12 परिवार के 14 घर जल गये. इसमें पीड़ित परिवारों के घर में रखा नगदी, जेवरात, अनाज व कपड़े को नुकसान पहुंचा. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मिली जानकारी के अनुसार, अगलगी में संपत्ति की क्षति के साथ ही आठ बकरी समेत गाय का एक बछड़ा, भैंस का एक बच्च झुलस गया. पीड़ित परिवारों में बोआमल साह, राजेश साह, ङोली साह, रघु साह, सुंदरी देवी, लक्ष्मण साह, अशोक साह, सुनील साह, अजरुन साह, सुरेश साह, अनीता देवी, गीता देवी व सविता देवी शामिल हैं. सूचना पाकर बीडीओ अवधेश राय व सीआइ राम चंद्र रजक ने घटना स्थल का जायजा लिया व पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. वहीं भाजपा के शिव कुमार भगत, राज कुमार झा, डॉ सुनील कुमार मोदी व प्रखंड डीलर संघ के अध्यक्ष गणोश झा ने पीड़ित परिवारों की यथासंभव मदद की. त्रिवेणीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के कुसहा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 में शुक्रवार को हुई अगलगी में दो घर जल गये. सूचना पाकर अग्निशमन दस्ता जब तक पहुंचा, तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. घटना के वक्त पीड़ित परिवार के सदस्य खेतों में काम करने गये हुए थे. शुक्रवार को पूर्वाह्न् 11 बजे सुनीता देवी के पशु घर में आग लगी, जिसने एक और घर को अपनी चपेट में ले लिया. पड़ोसियों ने आग पर नजर पड़ते ही काफी मशक्कत कर काबू पाया. अगलगी में अनाज समेत हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर क्षति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें