सहरसा : नगर मेरे घर के सामने साईं तेरा मंदिर बन जाये…खिड़की खोलूं तो तेरा दर्शन हो जाये…साईं बाबा से नजरें मिलाकर के देखो… सहित एक से बढ़कर एक साईं भजनों की प्रस्तुति ने रविवार को एमएलटी कॉलेज ग्राउंड में बैठे भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया. साईं चाकर समिति द्वारा आयोजित भजन संध्या में मुंबई से पहुंचे मशहूर पार्श्व गायक पारस जैन आकर्षण का केंद्र बने रहे.
खूब लिया आनंद, झूमते रहे भक्तभजन संध्या के दौरान भक्त भजन का आनंद लेते रहे. इस दौरान भक्तों के बीच समिति द्वारा प्रचार सामग्री व प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा था. स्थानीय समिति के संयोजक विशाल कुमार बिट्टू, अमित सोनी, अजीत यादव, लाल बाबु साह सहित अन्य लोग कार्यक्रम की सफलता को लेकर सजग थे.
आलोक ने बढ़ायी कार्यक्रम की शोभाभजन संध्या के दौरान शहर के कई गणमान्य लोगों के अलावा भाजपा के पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने भी भजन संध्या का आनंद लिया. इसके अलावा भाजपा उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, व्यवसायिक मंच के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन साह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
इस दौरान कॉलेज पुलिस शिविर प्रभारी कुंदन कुमार सदलबल विधि व्यवस्था को बनाये रखने में लगे रहे.