अवैध बालू उठाव रोकने गयी पुलिस पर गोलीबारी-जवाब में पुलिस ने भी चलायी गोली -80 से 85 वाहनों में बालू का उठाव करा रहे थे माफिया -करीब एक दर्जन नामजद व 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, बांका रजौन थाना क्षेत्र के अवैध बालू घाट पर हो रहे बालू उठाव को रोकने गयी पुलिस पर शनिवार को बालू माफिया ने गोलीबारी की. जवाब में पुलिस ने भी दो राउंड हवाई फायरिंग की. बांका एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में पड़नेवाले बालू घाट व बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र में पड़नेवाले सैदपुर व सिंघनान के अवैध बालू घाट पर करीब 80 से 85 वाहनों में बालू का उठाव बालू माफिया करा रहे थे. जब मौके पर पुलिस पहुंची, तो बालू वाहन जगदीशपुर थाना की ओर भाग गये. उसके बाद बालू माफिया के लोगों ने पुलिस को घेर लिया और फायरिंग करने लगे. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए करीब एक दर्जन नामजद व 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर रही है. क्या कहते हैं एसपीपुलिस अवैध बालू उठाव को रोकने गयी थी, जिसके बाद बालू वाहन जगदीशपुर थाना क्षेत्र की ओर भाग गये. उसके बाद पुलिस गयी, तो माफिया फायरिंग करने लगे. पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए गोली चलायी. कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. डॉ सत्य प्रकाश, एसपी, बांका
BREAKING NEWS
अवैध बालू उठाव रोकने गयी पुलिस पर गोलीबारी
अवैध बालू उठाव रोकने गयी पुलिस पर गोलीबारी-जवाब में पुलिस ने भी चलायी गोली -80 से 85 वाहनों में बालू का उठाव करा रहे थे माफिया -करीब एक दर्जन नामजद व 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, बांका रजौन थाना क्षेत्र के अवैध बालू घाट पर हो रहे बालू उठाव को रोकने गयी पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement