सहरसा सदर : 14, 15 व 16 दिसंंबर को महिषी स्थित राजकमल चौधरी क्रीड़ा मैदान में उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन की हरी झंडी मिल गयी है. शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में तैयारी समिति की बैठक हुई. पूर्व की तरह इस वर्ष भी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर डीएम ने साफ-सफाई और प्रचार-प्रसार की सभी तैयारी में लग जाने का निर्देश दिया.
तीन दिवसीय महोत्सव के आखिरी दिन नामचीन भजन सम्राट अनूप जलोटा आकर्षण के केंद्र होंगे. वहीं उग्रतारा सांस्कृतिक धाम की महत्ता व मैथिली क्षेत्र की प्रसिद्धता को देखते हुए एक दिन मैथिली के लोकप्रिय कलाकारों को महोत्सव में आमंत्रित करने पर सहमति व्यक्त की गयी. जिसमें मैथिली की लोकगायिका रंजना झा, कुंज बिहारी, पवन नारायण सहित आकाशवाणी दरभंगा के कलाकारों से महोत्सव की महफिल सजेगी.
महोत्सव में प्रति वर्ष होने वाले में सेमिनार में इस वर्ष देश व विदेश के विद्वानों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है. आयोजन की तैयारी को लेकर उग्रतारा न्यास समिति द्वारा उग्रतारा मंदिर व कार्यक्रम स्थल तक जाने वाली जर्जर सड़क की शिकायत किये जाने पर डीएम ने सड़क की मरम्मत व महोत्सव में मंदिर को आकर्षक रूप से सजाने का भरोसा जताया.
न्यास समिति द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उग्रतारा धाम की जानकारी से संबंधित बोर्ड लगाये जाने का सुझाव दिया गया. महोत्सव को और अधिक आकर्षक बनाने व कोसी क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहरों को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए यहां की लोक संस्कृति से जुड़े कलाकारों की प्रस्तुति तीनों दिन मुख्य मंच से किये जाने की बात कही गयी.
डीएम ने महोत्सव की सफलता की तैयारी को लेकर सभी उप समितियों की बैठक रविवार को आयोजित कर कार्यक्रम की तैयारी में लग जाने का निर्देश दिया. सभी उप समिति से जुड़े सदस्यों को बैठक की सूचना दिये जाने का निर्देश देते डीएम ने कहा कि जो सदस्य एक बैठक से अनुपस्थित पाये जाते हैं, उन्हें समिति से हटा कर नये लोगों को शामिल करें.
उग्रतारा न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रमील कुमार मिश्र ने न्यास समिति की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महोत्सव को उद्घाटन के लिए आमंत्रित करने की बात कही.
उन्होंने जिला प्रशासन से भी मुख्यमंत्री को उद्घाटन के लिए आमंत्रित करने को कहा. महोत्सव के मौके पर प्रकाशित स्मारिका के प्रकाशन पर भी सहमति प्रदान करते हुए स्मारिका में विद्वान व साहित्यकारों को आलेख के लिए आमंत्रित करने की बात कही गयी.
बैठक में एडीएम उदय कृष्ण, डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव, डीआरडीए निदेशक रामसूचित शर्मा, सदर एसडीओ मो जहांगीर आलम, एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास, डीसीएलआर राजीव कुमार, डीपीआरओ बिदुंसार मंडल, मुक्तेश्वर प्रसाद, न्यास समिति के सचिव नारायण चौधरी, वाचस्पति झा, भगवान झा आदि मौजूद थे. फोटो – डीएम 5 – बैठक में निर्देश देते डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व मौजूद सदस्य