मत्स्यगंधा मेले में सजने लगे झूले व दुकानें 30 नवंबर से पहली जनवरी तक चलेगा मेलाप्रतिनिधि, सहरसा शहरएक माह तक चलने वाली मत्स्यगंधा स्थित रक्तकाली चौंसठ योगिनी धाम मेला की तैयारी जोरों से शुरू हो चुकी है. मेले में लगने वाले कई प्रकार के झूले व दुकानें सज रही है. मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह में लगने वाले इस मेरे का पूरे प्रमंडल सहित नेपाल तक के लोगों को इंतजार रहता है. स्थानीय लोगों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाके के लोग मेले में पहुंच जहां मेले का आनंद उठाते हैं. वहीं बच्चों के लिए पहुंचने वाले विभिन्न तरह के आकर्षक झूले बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र होते हैं. यूं तो मेले में महिलाओं के श्रृंगार प्रसाधन से लेकर उपलब्धता बड़े स्तर पर रहती है. महीने भर लोग इस मेले का आनंद उठाते हैं. कृषि सामग्री सहित बागवानी आदि के स्टाल से जहां किसान लाभ उठाते हैं वहीं प्रसिद्ध जगहों के लजीज मिष्ठानों को चखने का अवसर भी लोगों को मिलता है. यह जानकारी मेला प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर व मेला संयोजक राजेश्वर प्रसाद यादव ने दी. उन्होंने बताया कि मेले को आकर्षक रूप देने के लिए व्यवस्था की गयी है. मेले में बिजली, पानी सहित मेला में आने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए व्यापक तैयारी की जा रही है. मेले में डिज्नीलैंड, मिक्की माउस, कई तरह की लजीज मिठाईयां, नाश्ते, खाने, श्रृंगार प्रसाधन की दुकानें, निदान बायोटेक के द्वारा बागवानी तथा कृषि से संबंधित उपकरण के स्टॉल लगाये जा रहे हैं. मेले में कई तरह के सरकारी व गैरसरकारी स्टॉल भी लगाये जायेंगे. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं. मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा मेले की निगरानी की जायेगी. इसके साथ ही प्रशासन का पूरा सहयोग मेला के सफल संचालन के लिए लिया जायेगा. फोटो-मेला 34- मत्स्यगंधा परिसर में सजने लगे झूले
BREAKING NEWS
मत्स्यगंधा मेले में सजने लगे झूले व दुकानें
मत्स्यगंधा मेले में सजने लगे झूले व दुकानें 30 नवंबर से पहली जनवरी तक चलेगा मेलाप्रतिनिधि, सहरसा शहरएक माह तक चलने वाली मत्स्यगंधा स्थित रक्तकाली चौंसठ योगिनी धाम मेला की तैयारी जोरों से शुरू हो चुकी है. मेले में लगने वाले कई प्रकार के झूले व दुकानें सज रही है. मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement