पतरघट/सहरसा : सिटी बेखौफ अपराधियों ने सौर बाजार-पतरघट मुख्यमार्ग के शीतलपट्टी घाट व कपसिया बस्ती के बीच शनिवार को 11 बजे आर्मी जवान को गोली मार बाइक लूट ली. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी जवान को पीएचसी पतरघट पहुंचाया.
यहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें एंबुलेंस से सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया. सदर अस्पताल पहुंच सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास व सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जख्मी जवान से पूछताछ की. एसडीपीओ श्री विश्वास ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
जल्द ही अपराधियों को दबोचा जायेगा. कपसिया निवासी जख्मी जवान पम्पल कुमार, मणिपुर के इंफाल में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि छठ पर्व के मौके पर वह घर आये थे. शनिवार को अपने ससुराल कांप शीतलपट्टी से वापस अपने घर कपसिया जा रहे थे. अपनी बाइक से आ रहे थे. इसी बीच तीन बाइक सवार अपराधी मुंह में गमछा लपेटे कांप बाजार से पीछा करते हुए आये. कपसिया बस्ती से पहले सुनसान जगह पर ओवरटेक कर बाइक को रोकी.
दो अपराधी अपने हाथ में कट्टा लेकर उतरे. एक अपराधी ने गोली मार दी. गोली पैर में लगी. वह बाइक लेकर गिर गया. इसके बाद अपराधी बाइक छीन कर वापस कांप बाजार की तरफ भाग निकले. गोली की आवाज सुन कर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. उन्हीं लोगों ने पीएचसी पतरघट पहुंचाया.