36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य पतरघट. चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व बुधवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस दौरान छठ व्रतियों द्वारा पोखर, तालाब, नदियों सहित नहरों में उगते सूर्य को नमन करते हुए समूह में छठ गीत गाकर अर्घ्य प्रदान […]

छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य पतरघट. चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व बुधवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस दौरान छठ व्रतियों द्वारा पोखर, तालाब, नदियों सहित नहरों में उगते सूर्य को नमन करते हुए समूह में छठ गीत गाकर अर्घ्य प्रदान किया गया. वहीं व्रतियों के परिजन द्वारा पूरे सद्भाव से पूजा में सहयोग किया गया. छठ पूजा को लेकर मंगलवार की दोपहर से ही बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, सीओ सीताराम दास, पतरघट ओपी प्रभारी मो इजहार आलम, पस्तपार शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह द्वारा पूरे लाव-लश्कर के साथ कपसिया शीतलपट्टी घाट, विसनपुर घाट, गोलमा घाट, कहरा मौनी बाबा पोखर, धबौली पोखर, पस्तपार पोखर सहित क्षेत्र के विभिन्न घाटों का घूम-घूम कर निरीक्षण किया गया. इस दौरान कई पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी सहित स्थानीय चौकीदार अपने-अपने कर्तव्यों के प्रति सजग दिखे. मंगलवार की शाम कहरा बस्ती स्थित मौनी बाबा पोखर, दुर्गा स्थान पोखर सहित अन्य पोखर घाट पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम से पूरा माहौल भक्तिमय रहा. जगह-जगह रास्ते भर साफ -सफाई तथा व्यापक तौर पर रोशनी की भरपूर व्यवस्था की गयी थी. जिसके कारण श्रद्धालु छठ व्रतियों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. —————-भक्तिरस में डूबे लोग, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनपतरघट. बाबू कुंवर सिंह विकास परिषद धबौली के तत्वावधान में 47 वीं वर्षगांठ व छठ पूजा के मौके पर मंगलवार की शाम धबौली मध्य विद्यालय के प्रांगण में नाइट क्वीन म्युजिकल ग्रुप पटना के कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. जिसका उद्घाटन स्थानीय मुखिया डॉ प्राणमोहन सिंह, जिप सदस्य इन्दुभूषण सिंह इन्दु एवं ओपी प्रभारी मो इजहार आलम द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाबू वीर कुंवर सिंह विकास परिषद धबौली के अध्यक्ष सह युवा नेता संतोष कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते बाबू वीर कुंवर सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कुंवर सिंह से जुड़ी कई अविस्मरणीय बिन्दुओं पर चर्चा करते उपस्थित लोगों को रूबरू करवाया. मौके पर मौजूद अतिथियों ने बाबू वीर कुंवर सिंह के ऐतिहासिक जिंदगी से जुड़े लम्हों पर चर्चा करते कहा कि लगातार 47 वर्षों से सूर्योपासना के मौके पर वीर कुंवर सिंह विकास परिषद धबौली के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है. जिसके लिए अध्यक्ष सहित सभी सदस्य व ग्रामीण बधाई के पात्र हैं. उनलोगों ने कार्यक्रम की महत्ता पर चर्चा करते कहा कि समस्त धबौली वासी जिस अनुशासन में रहकर संगीत का आनंद उठाते हैं, वह काबिले तारीफ है. उनलोगों ने उपस्थित लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि धबौली में आज जिस महापुरुष के नाम पर परिषद चल रहा है, वर्तमान में हमलोग उनके आदर्शों पर चलने का काम करें. वही उस महापुरुष के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इधर म्युजिकल ग्रुप की कलाकार निशा, कोमल, बेबो, चैताली, प्रिया, निशा सहित अन्य द्वारा एक से बढ़कर छठ गीत, गणेश वंदना हिन्दी सहित भोजपुरी फिल्मी गीत गाकर उपस्थित दर्शकों को रात भर झूमने को मजबूर कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जीवनेश्वर सिंह, विश्वजीत सिंह, प्रकाश शंकर सिंह सहित विकास परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया. फोटो- म्यूजिक 43 – सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि जिप सदस्य, ओपी प्रभारी, स्थानीय मुखिया सहित अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें