सिमरी : बख्तियारपुरअस्था का महापर्व छठ को लेकर घाटों की सफाई अन्तिम चरण में है. रविवार को नगर पंचायत के गायत्री शक्ति पीठ स्थित घाट, रंगनिया पुरानी बाजार डाक बंगला घाट का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी रीता कुमारी, नगर अध्यक्ष सीमा कुमारी गुप्ता, सीओ धर्मेन्द्र पंडित, थानाध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद यादव ने किया.
एसडीओ श्री साह ने बताया कि घाटों की सफाई करायी जा रही है. पानी को शुद्ध करने के लिए चूना व ब्लिचिंग पाउडर गिराया जा रहा है. वहीं व्रतियां स्नान करते समय गहरे पानी में ना जाए, इसके लिए बांस बल्ला लगा कर सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं. नगर अध्यक्ष सीमा कुमारी गुप्ता ने कहा कि पर्व को देखते हुए सड़कों की विषेश सफाई कराई जा रही है.
वहीं घाटों पर सामाजिक सहयोग से बिजली की व्यवस्था की गयी है. वहीं एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि छठ घाट पर गोताखोर तैनात किये गये हैं. वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गयी है.फोटो – घाट 5 – घाट का निरीक्षण करते एसडीओ, एसडीपीओ सहित अन्य