सहरसा सिटी: सोनवर्षाराज के नवनिर्वाचित विधायक रत्नेश सदा पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए एनडीए प्रत्याशी सरिता देवी ने गुरुवार को आवेदन दिया है. इसमें विधायक द्वारा धमकी देने व दुश्मनी का अंजाम भुगतने की बात कही है.
हालांकि, इसे सिरे से नकारते हुए विधायक रत्नेश सदा ने कहा कि मैंने उन्हें दीपावली की बधाई देने के लिए फोन किया था. उल्लेखनीय है कि जदयू प्रत्याशी रत्नेश सदा को चुनाव में 88789 वोट, जबकि लोजपा प्रत्याशी सरिता देवी को 35026 वोट मिले थे. दोनों के बीच मतों का अंतर 53763 था.