23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय खाय के साथ छठ आज से

सहरसा: हिंदुओं की आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ आज से शुरू हो जायेगा. नहाय खाय को लेकर मंगलवार की सुबह से देर शाम तक सब्जी बाजार सहित अन्य जगहों पर कद्दू की खूब खरीदारी हुई. इसके अलावा कई लोगों ने अपने पास पड़ोस में कद्दू बांटा भी. हालांकि मांग के बावजूद आपूर्ति पर्याप्त रहने […]

सहरसा: हिंदुओं की आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ आज से शुरू हो जायेगा. नहाय खाय को लेकर मंगलवार की सुबह से देर शाम तक सब्जी बाजार सहित अन्य जगहों पर कद्दू की खूब खरीदारी हुई. इसके अलावा कई लोगों ने अपने पास पड़ोस में कद्दू बांटा भी. हालांकि मांग के बावजूद आपूर्ति पर्याप्त रहने के कारण कद्दू का मूल्य सामान्य ही रहा. बाजार में यह 30 से 50 रुपये तक छोटे से बड़े साइज में बिका.

बाजार पूरी तरह तैयार

इधर, छठ पर्व को लेकर बाजार पूरी तरह तैयार है. जगह-जगह फलों की दुकान सज गयी है. भरपूर मात्र में सभी तरह के फलों के आवक के कारण छठ पर्व पर ज्यादा महंगाई का प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है. एक माह पूर्व की तुलना में लगभग सभी फलों की कीमतों में भारी गिरावट आयी है. थोक विक्रेताओं के अनुसार अंतिम समय तक मूल्य वृद्धि की संभावना नहीं बनेगी.

गेहूं सुखाती हैं व्रती

पहले दिन का पहला विधान नहाय खाय का है. इस दिन व्रती स्नान कर पर्व का गेहूं सुखाती है. नियम निष्ठा इस महान पर्व में गेहूं सूखने तक व्रती वहीं टिकी होती है. व्रती इस दिन अरवा भोजन ग्रहण करती हैं. जिसमें अरवा चावल का भात, चने की दाल व कद्दू की सब्जी होती है. इसी दिन से त्योहार वाले घरों में लहसून व प्याज का प्रयोग पूर्ण रूप से वजिर्त हो जाता है.

नारियल 60 रुपये जोड़ा

पिछले साल 20 रुपये जोड़ा तक बिकने वाला नारियल अभी 40 से 60 रुपये प्रति जोड़ा बिक रहा है. वहीं टाब नींबू की कीमत भी सामान्य व्यक्ति के पहुंच में रहते 15 से 20 रुपये जोड़ा मिल रही है. केला 100 से 150 रुपये घौर व 18 से 20 रुपये प्रति दर्जन की दर से उपलब्ध है. ईख तीन से पांच रुपये गोटा उपलब्ध है. सेब की कीमत आम दिनों की तरह 60 से 70 रुपये किलो है. जबकि नारंगी 40 रुपये की दर से बिक रहा है. छठ के सूप का श्रृंगार समझा जाने वाला अल्हुआ 20, सुथनी 40, आदी 40 व हल्दी 10 रुपये प्रति किलो व पानी फल सिंहारा 30 रुपये की दर से लोगों को उपलब्ध हो रहा है. वही अर्कपत्ता 12 रुपये दर्जन बिक रहे हैं, जबकि बद्धी 12 रुपये से 24 रुपये प्रति दर्जन की दर से उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें