सहरसा : सिटीसदर थाना क्षेत्र के नगरपालिका चौक के समीप रंगदारी को लेकर मां काली ट्रेवल्स की बस का शीशा फोड़ने व चालक को चाकू से वार कर जख्मी करने का एक मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित चालक बनगांव निवासी पवन खां ने बताया कि गुरुवार को साढे दस बजे दिन में अपनी बस (बीआर 50/ 3882) लेकर बस स्टैंड जा रहा था. नगर पालिका के पास विपीन यादव व चार-पांच अन्य गाड़ी के आगे में खड़ा होकर रंगदारी मांगने लगा.
विरोध करने पर ईंट से शीशा फोड़ दिया. आरोपियों ने चाकू से मेरे दाहिना हाथ पर वार कर जख्मी कर दिया. विपीन यादव ने जेब में रखे गाड़ी का चालान व 18 सौ रुपये छीन लिये व प्रतिदिन रंगदारी देने की बात कह चला गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सदल-बल घटना स्थल पहुंच मामले की जानकारी ली. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी विपीन यादव को नशे की हालत में बस स्टैंड स्थित मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया.
मामले की जानकारी मिलते ही बस मालिक दीपक कुमार, बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर सिंह, सचिव चुन्ना झा, मनोज मिश्र सहित अन्य ने सदर थाना पहुंच थानाध्यक्ष से उचित कार्रवाइ की मांग की. .मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.संजय कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष