सहरसा : सिटीनगर परिषद पर महापर्व छठ को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाने से नाराज उप सभापति रंजना सिंह ने छठ घाट की सफाई व व्यवस्था को देख बिफर पड़ी. उन्होने दूरभाष पर कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते अविलंब विशेष व्यवस्था करने की बात कही.
गुरूवार को मुख्यालय स्थित छठ घाटों का निरीक्षण करते उपसभापति श्रीमती सिंह द्वारा सतपोखरा, मत्स्यगंधा व अन्य पोखर का जायजा लिया गया. इस दौरान घाटों पर जमी गंदगी को देख उपसभापति द्वारा मौजूद नप के कर्मियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश देते स्वयं निगरानी करने की बात कही गयी. सतपोखरा घाट पर जमी गंदगी के बाबत रंजना सिंह ने कहा कि स्थिति दयनीय है. समय कम है, यदि प्रशासन सजग नही होगा तो छठ करना मुश्किल हो जाएगा.
उपसभापति ने घाट से ही कार्यपालक पदाधिकारी से मामले की जानकारी ली तो उन्होने कहा कि जिला पदाधिकारी द्वारा मत्स्य विभाग को जिम्मेवारी दी गयी है. यदि विभाग द्वारा जल्द शुरूआत नही की गयी तो डीएम से निर्देश प्राप्त कर सफाई की जाएगी. पेसपेश में हैं श्रद्धालुछठ पर्व के प्रति संजीदगी नहीं दिखाने से श्रद्धालु पेशोपेश में है.
उन्हें यह चिंता सता रही है कि सीढ़ी पर तो कुछ लोग आसानी से पर्व मना लेंगे. लेकिन जिन जगहों पर पक्की सीढ़ी का निर्माण नहीं हुआ है वहां बारिश में धंसी मिट्टी पर लोग कैसे पर्व मनायेंगे. सभी पोखर की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है. आस-पास के मुहल्लों के लोगों के द्वारा कचरा व गंदगी पोखर में फेंकने से पोखर कूड़ेदान में तब्दील नजर आ रहा है.
पूरी पोखर सहित सीढ़ियां गंदगी से भरी पड़ी है. स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त करते कहा कि समय रहते यदि प्रशासन कदम नहीं उठायेगा तो श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. निरीक्षण के दौरान उपसभापति के अलावा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंद्रगुप्त कुमार, संजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे.