36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी छठ घाटों की शीघ्र सफाई कराये नप : डीएम

सभी छठ घाटों की शीघ्र सफाई कराये नप : डीएम फोटो-डीएम 17- छठ घाट का निरीक्षण करते डीएम बिनोद गुंजियाल व एसपी बिनोद कुमार -आदेश . डीएम-एसपी ने छठ घाटों का निरीक्षण कर लिया जायजा-कहा, दिवाली के बाद व छठ से पूर्व घाटों का फिर लेंगे जायजाप्रतिनिधि, सहरसा सदर आस्था का महापर्व छठ पर्व को […]

सभी छठ घाटों की शीघ्र सफाई कराये नप : डीएम फोटो-डीएम 17- छठ घाट का निरीक्षण करते डीएम बिनोद गुंजियाल व एसपी बिनोद कुमार -आदेश . डीएम-एसपी ने छठ घाटों का निरीक्षण कर लिया जायजा-कहा, दिवाली के बाद व छठ से पूर्व घाटों का फिर लेंगे जायजाप्रतिनिधि, सहरसा सदर आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने मंगलवार को सदर एसडीओ व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम के साथ शहर के सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर जायजा लिया. नगर परिषद द्वारा अब तक किसी भी छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू नहीं किये जाने पर डीएम ने नाराजगी जतायी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को छठ से दो दिन पूर्व तक सभी छठ घाटों की साफ-सफाई पूरा कराने का सख्त निर्देश दिया. डीएम ने सभी तालाबों पर पर्याप्त प्रकाश के लिए लाइटिंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. व्यवहार न्यायालय के सामने स्थित मत्स्य विभाग के पोखर से निरीक्षण की शुरुआत करते पॉलिटेक्निक स्थित डुमरैल पोखर, सहरसा बस्ती पोखर, मसोमात पोखर, गांधी पथ पोखर व शंकर चौक स्थित पोखर का निरीक्षण किया. नाविक व गोताखोर लगाएंसहरसा बस्ती स्थित पोखर में अत्यधिक जल रहने के कारण वहां छठ पूजा के दिन नाविक व गोताखोर तैनात करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने तालाब के बहर फै ली गंदगियों की सफाई भी अविलंब कराने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि आस्था के सबसे बड़े महापर्व को लेकर छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसके लिए सभी पोखर को स्वच्छ व साफ-सफाई रखना नगर परिषद की जिम्मेवारी है. डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अतिरिक्त मजदूरों को लगाकर तेजी से सफई कार्य निपटाने को कहा. कायस्थ टोला स्थित पोखर के निरीक्षण व वहां की गंदगी को देख डीएम श्री गुंजियाल नप के कार्यपालक पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगायी. डीएम ने कहा कि दीपावली के बाद वे एक बार पुन: सभी घाटों का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के क्रम में सदर एसडीओ जहांगीर आलम, एसडीपीओ सुबोध विश्वास, डीपीआरओ बिन्दुसार मंडल भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें