बिहार के साथ करेंगे क्षेत्र का विकास सभी जीते हुए प्रत्याशियों ने सामने रखी अपनी प्राथमिकताएंप्रतिनिधि, सहरसा सदर बिहार के साथ-साथ जिले में महागठबंधन प्रत्याशियों को मिली भारी जीत के बाद सभी प्रत्याशियों ने नीतीश-लालू के नेतृत्व में बिहार के विकास के साथ-साथ क्षेत्र के विकास को तीव्र गति से आगे ले जाने की अपनी प्राथमिकता बताया. सिमरी बख्तियारपुर विस क्षेत्र से जीत दर्ज कर चुके जदयू प्रत्याशी पूर्व सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने पहले भी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर क्षेत्र में कई विकास कार्य कर इलाके को आगे बढ़ाने का काम किया है. विकास के अधूरे कार्यों को इन पांच वर्षों में पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. क्षेत्र में सड़क व यातायात की सुविधा शत-प्रतिशत गांवों में विद्युतीकरण, सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी. महिषी विस क्षेत्र से राजद के विजयी प्रत्याशी प्रो अब्दुल गफूर ने बढ़ते बिहार के विकास को और आगे ले जाने के लिए अपने क्षेत्र के विकास को पहली प्राथमिकता के तौर पर लिया है. उन्होंने कहा कि छूटे हुए सभी गांवों को पक्की सड़क से जोड़ना, शत-प्रतिशत गांव में विद्युतीकरण उनकी प्राथमिकता होगी. वहीं बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नियमित विद्यालय में वर्ग संचालन व शिक्षकों के ठहराव को भी वे मुख्य एजेंडे में शामिल करेंगे. क्षेत्र के जो गरीब बीपीएल परिवार की सूची से वंचित हैं, उन्हें बीपीएल सूची में जोड़ने के बाद सरकार की जनकल्याणकारी योजना इंदिरा आवास, शुद्ध पेयजल का समुचित व्यवस्था उपलब्ध करवाना विकास के एजेंडे में शामिल रहेगा. गांवों में रोजगार सृजन के लिए मनरेगा को शत-प्रतिशत सरजमीन पर उतारने की भी बात कही. सन् 1974 छात्र आंदोलन से उपजे श्री गफूर वर्ष 1972 से महिषी क्षेत्र के समाजवादी नेता व पूर्व विधायक स्वर्गीय परमेश्वर कुंवर के साथ अपनी राजनीतिक जीवन की शुरूआत की. श्री कुंवर को अपना राजनीतिक गुरु मान पहली बार वर्ष 1995 में जनता दल के टिकट पर कांग्रेस के तत्कालीन कद्दावर नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय लहटन चौधरी को शिकस्त देकर पहली बार विधायक चुने गये थे. वर्ष 2000 के चुनाव में जदयू प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव को हराकर पुन: इस क्षेत्र का विधायक बने थे. वहीं वर्ष 2005 के विस चुनाव में सहरसा से किस्मत आजमाने उतरे श्री गफूर को भाजपा के संजीव कुमार झा से हार का मुंह देखना पड़ा था. इसी वर्ष विधानसभा भंग होने पर दुबारा हुए चुनाव में महिषी से पुन: जदयू प्रत्याशी गुंजेश्वर साह से हार का सामना करना पड़ा था. वर्ष 2010 में पुन: इस सीट पर राजद प्रत्याशी के रूप में जदयू प्रत्याशी राजकुमार साह को हरा कर इस सीट पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे. सहरसा विस क्षेत्र से पहली बार राजद प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल करने वाले अरुण कुमार यादव ने अपनी जीत को पूरे क्षेत्र की जनता की जीत बताया. 10 वर्ष के बाद पुन: इस सीट पर राजद का कब्जा होने पर उन्होंने सहरसा के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि सहरसा के विकास के एजेंडे में उनके लिए पहली प्राथमिकता के तौर पर सड़क, स्वास्थ्य व विद्युतीकरण के साथ-साथ जल निकासी शामिल रहेगा. कमजोर वर्गों के साथ-साथ अन्य वर्गों के कमजोर लोगों के लिए भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को उन तक पहुंचाने की बात कही. समाजवादी विचारधारा की सोच रखने वाले अरुण कुमार यादव छात्र जीवन से ही समाजवादी राजनीति की मुख्य धारा से हमेशा जुड़े रहे. सत्तर कटैया प्रखंड क्षेत्र के अपने पैतृक गांव आरण पंचायत का कई बार मुखिया पद का प्रतिनिधित्व भी किया है. वर्ष 2010 में राजद के टिकट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन से शिकस्त खाने के बाद इस चुनाव में अपने हार का बदला भाजपा प्रत्याशी को हरा कर चुकाने का काम किया. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की राजनीतिक धारा से हमेशा जुड़कर आज वे राजनीतिक मुकाम पर सफल राजनेता बनने में कामयाब रहे. सोनवर्षा राज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी के रूप में दूसरी बार जीत दर्ज करने के बाद रत्नेश सादा अपने क्षेत्र के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने के लिए विकास के एजेंडे को प्रमुखता बताया है. श्री सादा ने कहा कि नीतीश कुमार के बिहार के विकास के साथ-साथ वे अपने क्षेत्र के विकास को भी आगे ले जाने के लिए जनता की उम्मीदों पर हर संभव खड़ा उतरने का काम करेंगे. सड़क, बिजली, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा को पहली प्राथमिकता के तौर पर लेने का कार्य करेंगे. क्षेत्र के गरीब, वंचित समाज के लोगों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं उन तक पहुंचाना उनका उद्देश्य होगा. महिषी प्रखंड क्षेत्र के बलिया सिमर गांव के एक साधारण परिवार से आने वाले श्री सादा ग्रामीण चिकित्सक के रूप में सफर करते हुए वे दूसरी बार बिहार विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि चुने गये हैं.
BREAKING NEWS
बिहार के साथ करेंगे क्षेत्र का विकास
बिहार के साथ करेंगे क्षेत्र का विकास सभी जीते हुए प्रत्याशियों ने सामने रखी अपनी प्राथमिकताएंप्रतिनिधि, सहरसा सदर बिहार के साथ-साथ जिले में महागठबंधन प्रत्याशियों को मिली भारी जीत के बाद सभी प्रत्याशियों ने नीतीश-लालू के नेतृत्व में बिहार के विकास के साथ-साथ क्षेत्र के विकास को तीव्र गति से आगे ले जाने की अपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement