28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी भोर: न नींद नैना, न अंग चैना

चुनावी भोर: न नींद नैना, न अंग चैना शुक्रवार की सुबह भी जल्दी जग गये थे प्रत्याशीचाय के साथ कार्यकर्ताओं से ले रहे थे फीडबैकप्रतिनिधि, सहरसा नगरबीते महीने भर से प्रत्याशियों के जनसंपर्क अभियान व चुनावी दौरे के बाद गुरुवार को मतदान समाप्ति के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. दूसरी तरफ मतदान के […]

चुनावी भोर: न नींद नैना, न अंग चैना शुक्रवार की सुबह भी जल्दी जग गये थे प्रत्याशीचाय के साथ कार्यकर्ताओं से ले रहे थे फीडबैकप्रतिनिधि, सहरसा नगरबीते महीने भर से प्रत्याशियों के जनसंपर्क अभियान व चुनावी दौरे के बाद गुरुवार को मतदान समाप्ति के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. दूसरी तरफ मतदान के दिन देर शाम तक समीक्षा करने के बाद प्रत्याशी सीधे अपने घर पहुंचे. हालांकि कई प्रत्याशियों ने बताया कि चुनाव परिणाम घोषित होने तक आंखों में नींद कैसे आयेगी. क्योंकि साइलेंट मतदान ने ग्रीन सिग्नल नहीं दिया है. कई प्रत्याशियों ने बताया कि न तो नींद ही आ रही थी और न ही थकान दूर होने का नाम ले रही थी. कार्यकर्ताओं से मिलते रहे आलोकसहरसा विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक सह भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन के आवास पर सुबह अखबारों के पन्ने पलटने के बाद कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंच गये. विधायक आवास पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही. प्रत्याशी भी चाय की चुस्की के साथ क्षेत्रवार रिपोर्ट लेते रहे. प्रत्याशी श्री रंजन ने बताया कि महीने भर की थकावट अभी दूर नहीं हुई है. सभी क्षेत्र से बेहतर समर्थन मिलने की बात सामने आ रही है. मतगणना को लेकर होने वाली प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. पहले चाय फिर लेंगे रिपोर्टमहिषी विधानसभा से एनडीए गंठबंधन के रालोसपा प्रत्याशी चंदन कुमार साह सुबह सात बजे नींद से जगे. जिसके बाद दरवाजे पर इंतजार कर रहे समर्थकों से मिलने पहुंचे. उस समय मिलने वाले सभी लोगों से चंदन रिपोर्ट लेने के अलावा चाय का आग्रह करते दिखे. जीत के प्रति आश्वस्त चंदन ने बताया कि सभी जाति व जमात का समर्थन महिषी में मिला. लुंगी व बनियान में आराम से बैठे चंदन ने सरसरी निगाह से अखबारों को टटोला. उन्होंने बताया कि एग्जिट पोल से ज्यादा कार्यकर्ताओं के फीडबैक पर भरोसा है. खुद दुकान पर जाकर खाया पानसोनवर्षाराज विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा गुरुवार को शाम होते ही सहरसा पहुंच गये. निर्वतमान विधायक श्री सादा रिलेक्स मुड में चहलकदमी करते दहलान चौक के एक पान दुकान पर पहुंच गये. दुकानदार से मनपंसद पान खाने के बाद लगातार बज रही मोबाइल की घंटी सादा को भीड़ से अलग ध्यान भटका रही थी. जिसके बाद विधायक प्रत्याशी सीधे कहरा कुटी स्थित अपने आवास के तरफ रवाना हो गये. फोटो- आलोक – 3 घर पर कायकर्ताओं से फीडबैक लेते भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें