15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमरी : समय से पहले लग गयी थी कतार

सिमरी : समय से पहले लग गयी थी कतार सभी बूथों पर लगी रही मतदाताओं की लंबी लाइनअभय कुमार मनोज / अजय / आयुष / निरंजन, सिमरी बख्तियारपुरपांचवें ओर आखिरी चरण के मतदान के लिए मतदाता मानो कृत संकल्पित थे. हालांकि इस क्षेत्र में शाम तीन बजे तक ही मतदान करने की समय अवधि थी. […]

सिमरी : समय से पहले लग गयी थी कतार सभी बूथों पर लगी रही मतदाताओं की लंबी लाइनअभय कुमार मनोज / अजय / आयुष / निरंजन, सिमरी बख्तियारपुरपांचवें ओर आखिरी चरण के मतदान के लिए मतदाता मानो कृत संकल्पित थे. हालांकि इस क्षेत्र में शाम तीन बजे तक ही मतदान करने की समय अवधि थी. लेकिन सुबह सात बजे से काफी पहले आकर लाइन में लग जाने की कहानी मतदाताओं के उत्साह, जोश व जज्बे को बयान कर रही थी. महिला-पुरूष व युवा वोटरों का उत्साह देखते ही बन रहा था. सुबह सवेरे कई मतदान केंद्रों पर इवीएम की खराबी सामने आयी, जिसके कारण मतदान में व्यवधान भी उत्पन्न हुआ. लेकिन इस सबसे मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी. यह दीगर है कि सुबह में लगी लोगों की भीड़ मतदान के प्रतिशत को दिन भर में बहुत ज्यादा इजाफा नहीं कर पायी. विधानसभा चुनाव में खास बात यह रही की कोसी तटबंध के अंदर आने वाला दियारा क्षेत्र भी मतदान में आगे रहा. रेत के थपेड़े भी वोटरों के कदम को बूथों तक आने से नहीं रोक सके. क्षेत्र में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय हो या बहुसंख्यक आबादी सभी ने सामाजिक सद्भाव का परिचय देते कतारबद्ध होकर मतदान किया. महिला वोटरों की दिखी लंबी कतारसिमरी नगरमतदान को लेकर चार चरण के संपन्न चुनाव की तरह पांचवें चरण के चुनाव में भी महिला वोटरों में मतदान के प्रति अत्यधिक उत्साह देखा गया. कई मतदान केंद्रों पर पुरुष वोटरों से ज्यादा महिला वोटर की लंबी कतार देखने को मिली. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-166 उत्क्रमित मध्य विद्यालय भौरा में महिला वोटर सुबह से ही लंबी कतार में लगकर अपने बारी का इंतजार कर रही थी. उक्त मतदान केंद्र पर 1396 मतदाता में से नौ बजे सुबह तक 248 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. प्राथमिक विद्यालय गंज मतदान केंद्र संख्या-168 पर भी महिला वोटर की अधिक संख्या देखने को मिला. इस मतदान केंद्र पर 1112 मतदाता में से 197 मतदाताओं ने सुबह 9.30 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. इसी तरह पुरानी कचहरी मतदान केंद्र संख्या-178 पर कुल 1301 मतदाता में से 9.30 बजे तक 259 व मतदान केंद्र संख्या-180 कुल 1367 मतदाताओं में से 280 मतदाताओं ने 9.30 बजे सुबह तक अपना मतदान पूरा कर चुके थे. पुरानी कचहरी बूथ पर ही खगडि़या सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने प्रात: सात बजे मतदान शुरू होते ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस मतदान केंद्र पर पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ पर्दानशीं मुस्लिम महिला मतदाता की भी अच्छी खासी कतार देखी गयी. महंत नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो के दो मतदान केंद्रों पर महिला-पुरुष मतदाता की संख्या अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली. उक्त मतदान केंद्र पर घुमंतू अनुसूचित जनजाति के महिला वोटर भी लाइन में देखने को मिली. चकभारो गांव के मूल निवासी रहने के कारण उक्त घुमंतू मतदाता ने भी मतदान के दिन बढ़-चढ़कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी की. मतदान केंद्र संख्या-192 पर 1014 मतदाताओं ने प्रात: 10 बजे तक मात्र 160 ही मतदाता धीमी गति से मतदान के कारण अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. मतदान केंद्र संख्या-198 पर कुल 1480 मतदाता में 163 मतदाता ही सुबह 10 बजे तक वोट गिरा पाये थे. जज्बा मध्य विद्यालय भटपुरा मतदान केंद्र संख्या-201 पर 110 वर्षीया वृद्ध महिला में वोट के प्रति अपने मताधिकार का जज्बा देखने को मिला. सबसे रोचक यह देखा गया कि 65 वर्षीय अकली देवी अपनी सास रूआ देवी को सहारा देकर मतदान केंद्र तक लाकर खुद वोटिंग की और सास को भी वोटिंग कराया. जुनूनसिमरी बख्तियारपुर के मतदान केंद्र पर वोटिंग करने पहुंचे युवा वोटर सुमित कु मार ने बताया कि पहली बार वोट किया हूं. पहले सिर्फ मतदान केंद्र की बातें लोगों से सुना करता था. सुमित ने बताया कि पहला वोट भ्रष्टाचार मुक्त बिहार के लिए दिया हूं. रोचक खबरनेत्रहीन ने दी समाज को रौशनीसहरसासिमरी बख्तियारपुर के फेनसाहा बूथ संख्या 234 पर वोट डालने पहुंचे 75 वर्षीय मो बदरुद्दीन ने भी अपने भतीजे के सहयोग से वोट डाला. वोट डालने पहुंचे बदरुद्दीन ने बताया कि समाज के अन्य लोगों की आंख से ही हमने संसार को देखा है. अच्छे चीजों की परख हमे भी है. उन्होंने कहा कि लोग मतदान के दिन जागरुक हो जाय तो सुयोग्य व्यक्ति को चुना जा सकता है. लेकिन लोग मतदान को आवश्यक नहीं समझते है. उन्होंने बताया कि मतदान नहीं करने वाले लोग भी भ्रष्ट राजनेताओं की तरह दोषी है. उन्होंने कहा कि मुझ अक्षम को देख शायद सक्षम लोग में जागरुकता आ जाये. वोट से जुड़ी है तकदीरएक पैर गवां चुके सलखुआ निवासी चंद्र देव प्रसाद का जोश व वोट के प्रति उर्जा दूसरों को प्रेरित कर रही थी. चंद्रदेव ने सलखुआ के बूथ संख्या 249 पर मतदान किया. उन्होंने बताया कि भगवान ने अक्षम कर लाचार बना दिया है. जिसका दर्द हमेशा परेशान कर रही है. लेकिन वोटिंग नहीं करने का अपराध लोकतंत्र को अक्षम बना देता है. उन्होंने कहा कि वोट से क्षेत्र के प्रत्येक लोगों की तकदीर जुड़ी हुई है. फोटो-फोटो- ट्रिन ट्रिन …कंट्रोल रूम कॉलिंगसिमरी बख्तियारपुरविधानसभा चुनाव को लेकर एसडीओ कार्यालय वेश्म में बनाए गए नियंत्रण कक्ष में सुबह से ही टेलीफोन की घंटी बजती रही. सुबह सात बजे मतदान शुरु हुआ ही था कि कई जगहों से इवीएम मशीनें खराब होने की सूचना लगातार मिलती रही. वहीं पदाधिकारियों द्वारा इवीएम मशीन को चालू करने के लिए रिजर्व में रखे पीठासीन पदाधिकारी को भेजकर मशीनों को चालू करवाया गया. बूथ संख्या 169 पर इवीएम खराब रहने से करीब आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा. विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों ने नियंत्रण कक्ष में लगातार फोन कर विपक्षी पार्टियों पर मतदान में पक्षपात की शिकायत की. वहीं सुबह से ही विधानसभा आब्जर्वर निर्मल शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी सह आरओ सुमन प्रसाद साह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण राय ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया. वहीं मतदाताओं व मतदानकर्मियों से किसी भी प्रकार की परेशानी संबंधी जानकारी प्राप्त करते रहे. वहीं इस बार के विधानसभा चुनावों को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. मतदान केंद्र संख्या 169, 170, 172 पर सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं वोट डालने के लिए लाइन में लगी देखी गयी. सड़कों पर सायरण बजती गाडि़यों व जवानों की गाड़ी लगातार गस्त करती नजर आई. वहीं कोशी तटबंध के अंदर शांति पूर्ण मतदान को लेकर घोड़े पर सवार सुरक्षा दस्ता लगातार गस्ती कर मतदान पर नजर रखते रहे.फोटो:-ऐसा भी हुआभोज खाकर भूल गयेसिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के महिषी गांव में चुनाव पूर्व एक स्वतंत्र उम्मीदवार के समर्थकों द्वारा भोज आयोजित किया गया था. लेकिन मतदान के दिन सभी लोग दलीय प्रत्याशियों के समर्थक बन जीत-हार की गणना कर रहे थे.गायब रहा चुनाव अभिकर्तादलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा क्षेत्र के प्रत्येक बूथों पर चुनाव अभिकर्ता बनाये गये थे. इसके एवज में प्रत्याशियों द्वारा पारश्रमिक का भुगतान भी किया गया था. लेकिन मतदान केंद्र पर अभिकर्ता को गायब देख प्रत्याशी के होश उड़ गये थे. इवीएम सील, मोबाइल स्विच आफक्षेत्र के कई प्रत्याशियों का मोबाइल चुनाव समाप्त होते ही स्विच ऑफ मिलने लगा. जिन लोगों को प्रत्याशी ने शाम में मिलने का वादा किया था. उन लोगों की परेशानी देखते बनती थी. पूछने पर बताया कि प्रचार गाड़ी का किराया व बूथ पर कुछ चाय-पान में खर्चा हुआ था. अब देखते है कोई इंतजाम तो करना ही होगा.वोटिंग प्रतिशत8 बजे – 6.259 बजे – 7.6710 बजे – 12.1211 बजे – 26.3812 बजे – 31.5901 बजे – 36.5902 बजे – 42.6203 बजे – 48.05 फोटो – चुनाव 27 – उत्क्रमित मध्य विद्यालय भौंरा में वोटरों की लगी कतारफोटो – चुनाव 28 – महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो में लगी मतदाताओं की लंबी कतारफोटो – चुनाव 29 – वोट देकर बाहर आते निर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजनफोटो – चुनाव 30 – महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो में अपने बच्चों संग वोट देने आयी महिलाएंफोटो – चुनाव 31, 34 व 38 – पुरानी कचहरी स्थित मतदान केंद्र पर महिलाओं की लगी कतारफोटो – चुनाव 32 – महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो में वोट देने के लिए लाइन में लगी महिलाएंफोटो – चुनाव 33 – मतदान केंद्र से सीधा प्रसारण की हुई थी व्यवस्थाफोटो – चुनाव 35 – प्राथमिक विद्यालय गंज में लगी वोटरों की लाइन फोटो – चुनाव 36 – पहली बार वोट डालने के बाद उत्साहित युवा वोटरफोटो – चुनाव 37 – कोसी नदी में सुरक्षा के लिए तैनात एसडीआरएफ की टीम के साथ जवानफोटो – चुनाव 39 – पहली बार वोट डालने आये युवा वोटर फोटो – चुनाव 40 – चुनाव डालते दृष्टि बाधित बुजुर्ग मो बदरूद्दीन उर्फ कानो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें