दर्ज करानी होगी 75 प्रतिशत उपस्थिति, नहीं तो कटेगा नाम फोटो- कैंपस कैप्शन- विवि गेट का फोटो- वर्ग में छात्रों की कम उपस्थिति पर विवि प्रशासन गंभीर – नियमित रूप से वर्ग संचालन के लिए विवि प्रशासन ने उठाया निर्णायक कदम – कुलपति के निर्देश पर प्रतिकुलपति करेंगे कॉलेज वार बैठक – बैठक में छात्रों को अभिभावक के साथ आना होगा अनिवार्यप्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत पीजी विभागों व कॉलेजों में अब छात्रों को वर्ग में उपस्थिति दर्ज करानी ही होगी, अन्यथा वर्ग से नाम काट दिया जायेगा. पीजी विभाग व कॉलेजों में नियमित रूप से वर्ग संचालन के लिए विवि प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. देर से ही सही लेकिन विवि प्रशासन ने निर्णायक कदम उठाया है. प्रतिकुलपति डा जय प्रकाश नारायण झा ने कुलपति डा विनोद कुमार को पत्र लिख कर इस दिशा में कार्य शुरू कर देने की बात कही है. कुलपति को दिये पत्र में प्रतिकुलपति ने कहा है कि वर्ग में छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि हो इसके लिए कॉलेज वार शिक्षक, छात्र व अभिभावकों की बैठक की गयी है. बैठक में छात्रों को अभिभावक के साथ आना अनिवार्य होगा. अगर छात्र अभिभावक के साथ बैठक में नहीं पहुंचते है तो यह मान लिया जायेगा कि उनकी रूची पढ़ाई में नहीं है और उनका नाम वर्ग से क्यों नहीं काटा जाये. वहीं बैठक में छात्रों को शपथ पत्र देना होगा कि वे वर्ग में 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करायेंगे. यूजीसी के मापदंडों के अनुसार वर्ग में 75 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य रूप से लागू किया जायेगा. विवि की इस तत्परता से वर्ग में छात्रों की उपस्थिति में सुधार होने का अनुमान लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि प्रतिकुलपति डा जय प्रकाश नारायण झा द्वारा पिछले दिनों कॉलेजों का औचक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान देखा गया कि पीजी विभाग व कॉलेजों में छात्रों की उपस्थिति वर्ग में नहीं के बराबर रहती है. इसकी जानकारी कुलपति डा विनोद कुमार को दी गयी. इसके बाद कुलपति ने वर्ग में छात्रों की स्थिति कैसे बेहतर हो इसकी जवाबदेही प्रतिकुलपति को सौंप दी. प्रतिकुलपति ने कुलपति के निर्देशानुसार विभिन्न कॉलेजों में बैठक की तिथि निर्धारित कर दी है. इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से कुलपति को दी गयी है. इस पर कुलपति की स्वीकृति मिलते ही कॉलेजों में बैठक का दौर शुरू हो जायेगा. हालांकि पहले फेज में आधा दर्जन कॉलेजों में बैठक आयोजित की गयी है. वहीं दीपावली की छुट्टी समाप्त होते ही अन्य कॉलेजों में बैठक की तिथि निर्धारित कर दी जायेगी. 21 नवंबर को होगी पीजी सेंटर सहरसा में बैठक प्रतिनिधि, मधेपुराप्रतिकुलपति डाॅ जय प्रकाश नारायण झा ने कहा कि कुलपति से अनुमति मिलने के बाद 21 नवंबर से बैठक का दौर शुरू हो जायेगा. 21 नवंबर को दिन के 11 बजे से पीजी सेंटर सहरसा एवं दिन के एक बजे से एमएलटी कॉलेज सहरसा में बैठक आयोजित की गयी है. वहीं 23 नवंबर को दिन के 11 बजे से अररिया कॉलेज अररिया व दो बजे से एम एल आर्य कॉलेज कसबा एवं 26 नवंबर को दिन के 11 बजे से पूर्णिया महिला कॉलेज पूर्णिया व दिन के दो बजे से पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में बैठक आयोजित की गयी है. डाॅ अजय कुमार सिंह बने एमएलटी कॉलेज के अर्थपाल मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत एमएलटी कॉलेज सहरसा में एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ अजय कुमार सिंह को अर्थपाल के पद पर नियुक्त किया गया है. इस संबंध में कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह ने एमएलटी कॉलेज सहरसा के प्राचार्य को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि अर्थपाल डाॅ उदय कुमार के त्याग पत्र को स्वीकृत करते हुए कॉलेज के अर्थपाल के पद पर डा अजय कुमार सिंह एसोसिएट प्रोफेसर, इतिहास विभाग, एमएलटी कॉलेज सहरसा को यथाविहित अवधि तक के लिए तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया जाता है. शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित हुए दिलीप कुमार राय मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत सी के एम लॉ कॉलेज अररिया के शासी निकाय के शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में दिलीप कुमार राय व्याख्याता विधि शास्त्र को निर्वाचित सदस्य अधिसूचित किया गया है. इस संबंध में कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह ने अधिसूचना जारी कर दिया है. विवि से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उच्च न्यायालय के न्यायादेश एवं विवि की अधिसूचना एवं राजय विवि अधिनियम 1976 की धारा 60 (1) के क्रमांक 02 के व मतगणना के उपरांत दिलीप कुमार राय व्याख्याता विधि शास्त्र सी के एम लॉ कॉलेज अररिया को शासी निकाय के शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में यथा विहित अवधि तक के लिए निर्वाचित सदस्य अधिसूचित किया जाता है.
BREAKING NEWS
दर्ज करानी होगी 75 प्रतिशत उपस्थिति, नहीं तो कटेगा नाम
दर्ज करानी होगी 75 प्रतिशत उपस्थिति, नहीं तो कटेगा नाम फोटो- कैंपस कैप्शन- विवि गेट का फोटो- वर्ग में छात्रों की कम उपस्थिति पर विवि प्रशासन गंभीर – नियमित रूप से वर्ग संचालन के लिए विवि प्रशासन ने उठाया निर्णायक कदम – कुलपति के निर्देश पर प्रतिकुलपति करेंगे कॉलेज वार बैठक – बैठक में छात्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement