बिहार में सेल्फी की नहीं, नीतियों की सरकार चलेगी : राहुलपूर्णिया, अररिया व कटिहार में बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्षआरएसएस व भाजपावाले हिंदुस्तानियों को लड़ाने में लगे हैंमहागंठबंधन बिहार में होगी भाईचारे व प्यार की राजनीति करेगीनमो को राज्य में अपनी स्थिति का चल गया है पताप्रभात खबर टोली, अमौर(पूर्णिया)/कोढ़ा(कटिहार)/अररियाकांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और भाजपावाले हिंदुस्तानियों को लड़ाने में लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महागंठबंधन के नेताओं को गाली देने में व्यस्त हैं. उनका छप्पन इंच का सीना विलुप्त हो गया है. इस बार बिहार की जनता उन्हें सबक सिखायेगी. बिहार में सेल्फी की नहीं, नीतियों की सरकार चलेगी. पिछले चुनाव में उन्होंने देश के युवाओं को रोजगार के सपने दिखाये थे. लेकिन क्या युवाओं को रोजगार मिला. श्री गांधी सोमवार को पूर्णिया के अमौर, कटिहार के कोढ़ा व अररिया में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे. बिहार में होगी भाईचारे व प्यार की राजनीतिउन्होंने महंगाई, काला धन वापसी सहित विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी पर जम कर निशाना साधा. नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार का चेहरा बदला है. अब लालू यादव, नीतीश कुमार व कांग्रेस एक साथ मिल कर बिहार के विकास को और अधिक गति देंगे. उन्होंने जहां बीजेपी पर विकास के एजेंडे को ठंडे बस्ते में डाल कर दो समुदायों को लड़ाने के प्रयास का आरोप लगाया वहीं यह कहा कि महागंठबंधन की सरकार बिहार में भाईचारा व प्यार की राजनीति करेगी. राज्य की युवा शक्तियों को लेकर बिहार को बदलने की राजनीति होगी. पूरा बिहार एक साथ आगे बढ़ेगा. गाली देते हैं पीएम मोदीश्री गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को बिहार में अब अपनी स्थिति का पता चल गया है. इसलिए अब गाली देने लगे हैं. कभी महागंठबंधन में शामिल तीनों को तांत्रिक कहते हैं. कभी दूसरे शब्दों में गाली देते हैं. जब मैदान में हार होती है, तो गुस्से में लोग इसी तरह गाली देकर मैदान से भागते हैं. यहीं स्थिति नरेंद्र मोदी की है. नरेंद्र मोदी उद्योगपतियों व अमीर लोगों के साथ सेल्फी लेते हैं. कभी भी किसान, मजदूर, गरीब लोगों के साथ मोदी ने सेल्फी नहीं लिया.
BREAKING NEWS
बिहार में सेल्फी की नहीं, नीतियों की सरकार चलेगी : राहुल
बिहार में सेल्फी की नहीं, नीतियों की सरकार चलेगी : राहुलपूर्णिया, अररिया व कटिहार में बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्षआरएसएस व भाजपावाले हिंदुस्तानियों को लड़ाने में लगे हैंमहागंठबंधन बिहार में होगी भाईचारे व प्यार की राजनीति करेगीनमो को राज्य में अपनी स्थिति का चल गया है पताप्रभात खबर टोली, अमौर(पूर्णिया)/कोढ़ा(कटिहार)/अररियाकांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement